Plane Crash In Toronto: विमान हादसे की भयानक घटना सामने आई है। कनाडा के टोरंटो में हुए विमान हादसे की की डरावनी तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि वो कितना भयंकर था। ये हादसा टोरंटो पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट लैंडिंग के समय हुआ। अचानक से फ्लाइट पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। प्लेन क्रैश के बाद विमान में से आग की लपटें निकलने लगी जिसे देख आप भी डर जाएंगे। जैसे ही फ्लाइट स्किट हुई तो मौके पर एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी और फायर ब्रिगेड के साथ एंबुलेंस भी आ गई। अब ये जान लेते हैं कि कैसे हुआ विमान हादसा?
कैसे हुए टोरंटो में विमान हादसा
कनाडा के टोरंटो में हुआ भयानक विमान हादसा एक शीतकालीन तूफान के बाद हुआ। दरअसल हवाई अड्डे पर लगभग नौ इंच बर्फबारी हुई। इसके कारण रखरखाव दल को रविवार रात तक काम करना पड़ा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवश्यक रनवे साफ हो जाएं। लेकिन फिसलन होने की वजह से विमान अचानक से फिसल गया और ये भयानक हादसा हो गया।
🚨#BREAKING: A Delta Airlines CRJ-900 jet operated by Endeavor Air has crashed and overturned with numerous passengers on board
---विज्ञापन---Currently, numerous emergency crews are on the scene at Toronto Pearson Airport after a Delta Air Lines flight from… pic.twitter.com/DkaQ5E7jLg
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 17, 2025
कब हुआ भयानक विमान हादसा
रिपोर्ट के अनुसार, ये विमान हादसा सोमवार को टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइन्स पर हुआ। इस हादसे में 19 लोगों के घायल होने की खबर आई है। हालांकि अच्छी बात ये है कि किसी की मृत्यु की खबर नहीं आई। विमान 4819 मिनियापोलिस से सुबह करीब 11.47 मिनट पर उड़ान भरने वाला था जो बर्फीले रनवे पर पलट गया।
A Delta Airlines plane crash-landed at a Toronto airport, flipping completely upside down.
All passengers and crew have been accounted for. pic.twitter.com/WhxDTcKTmy
— Shadow of Ezra (@ShadowofEzra) February 17, 2025
बाल-बाल बचे 80 यात्री
कनाडा में हुआ विमान हादसा बहुत ही भयानक था। इस विमान में 80 यात्री सवार थे जो बाल-बाल बचे। ये सब किसी चमत्कार से कम नहीं है, क्योंकि जिस तरह आग की लपटें विमान से निकल रही थीं, उसे देख लग रहा था कि ये हादसा जानलेवा है। हालांकि समय रहते विमान में लगी आग को बुझा दिया गया था। इस हादसे में 18 यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। प्लेन में 80 लोग सवार थे। इनमें 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे।
यह भी पढ़ें: Plane Crash in Toronto: भयानक विमान हादसे का खौफनाक वीडियो, सेंट पॉल से टोरंटो आ रही थी फ्लाइट