---विज्ञापन---

दुनिया

मैक्सिको में भयानक विमान हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए बिल्डिंग से टकराया प्राइवेट जेट, 7 की मौत

Plane Crash: मैक्सिको में प्राइवेट जेट फैक्ट्री की बिल्डिंग से टकराकर गिर गया और उसमें आग लग गई. विमान हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और जहां विमान गिरा, वहां रहने वाले 130 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. इमरजेंसी लैंडिंग करते समय विमान अचानक बिल्डिंग से टकरा गया.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Dec 16, 2025 06:49
Plane Crash
Plane Crash

Plane Crash in Mexico: मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा हो गया है. एक प्राइवेट जेट इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए बिल्डिंग से टकरा गया. टक्कर लगते ही उसमें आग लग गई और वह टुकड़े-टुकड़े होकर बिल्डिंग पर ही गिर गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 130 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. मैक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन को-ऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने विमान हादसे की पुष्टि की और बताया कि प्राइवेट जेट में 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर थे.

फुटबॉल मैदान पर करनी थी लैंडिंग

सैन माटेओ एटेंको की मेयर आना मुनिज ने बताया कि प्राइवेट जेट जलकर राख हो गया है और 7 शव बरामद किए जा चुके हैं. प्राइवेट जेट ने मैक्सिको में प्रशांत महासागर के तट पर बसे अकापुल्को से उड़ान भरी थी और इसे राजधानी मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में टोलुका एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन इमरजेंसी के कारण एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर पहले एक फुटबॉल मैदान पर लैंडिंग करनी पड़ी, लेकिन जेट बिल्डिंग की छत से टकरा गया.

टक्कर लगते ही गिरा और आग लगी

शुरुआती जांच पता चला है कि इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान बैलेंस बिगड़ने से प्लेन बिल्डिंग से टकराया. हादसा इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ है और बिल्डिंग की छत मेटल की थी, जिससे वह टकराया. टक्कर लगते ही विमान आग का गोला बनकर नीचे गिर गया, लेकिन गनीमत रही कि वहां पर लोग नहीं थे. आस-पास रहने वाले लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को संभाला और करीब 130 लोगों को रेस्क्यू किया. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: रनवे पर नहीं हाईवे पर हुई विमान की लैंडिंग, कार को मारी जोरदार टक्कर- वीडियो देख हैरान रह गए लोग

हादसे की जांच के आदेश हुए जारी

एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी गई है. पता लगाया जा रहा है कि प्राइवेट जेट को इमरजेंसी लैंडिंग करने की जरूरत क्यों पड़ी? तकनीकी खामी आ गई थी या मौसम खराब था? क्या हादसा मानवीय चूक के कारण हुआ? इसकी जांच भी की जा रही है.

First published on: Dec 16, 2025 06:05 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.