France Crime: फ्रांस की राजधानी पेरिस में ऑस्ट्रेलिया की महिला टूरिस्ट ने पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया था। पेरिस ओलंपिक 2024 का कुछ ही दिन बाद आयोजन होना है। ऐसे में पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पेरिस में फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से 60 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं, वारदात के बाद की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। फुटेज में महिला कबाब की दुकान में नजर आ रही है। जो अपने लिए मदद की भीख मांग रही है। दुकान मालिक के अनुसार महिला रो रही थी। फ्रांस की पुलिस महिला के आरोपों की जांच कर रही है। महिला ने आरोप लगाया था कि मौलिन रूज कैबरे के आसपास के क्लबों में शुक्रवार रात को उसने ड्रिंक की थी।
लौटते समय अज्ञात लोगों ने उसे दबोच लिया और सेंट्रल पेरिस की किसी सुनसान जगह पर ले गए। यहां आरोपियों ने उससे गैंगरेप कर मारपीट की। किसी तरह 25 साल की महिला ने शनिवार सुबह पिगले जिले की एक कबाब की दुकान में शरण ली। बताया जा रहा है कि उसके कपड़े फटे हुए थे। जिसके बाद रेस्टोरेंट मालिक ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया। महिला को पुलिस मेडिकल जांच के लिए बिचैट के अस्पताल ले गई। पेरिस पुलिस के अनुसार महिला के आरोपों की जांच की जा रही है।
Harrowing moment Aussie rape victim flees attackers and begs for help#ParisGangRape #AustralianTouristGangRaped #ParisOlympics https://t.co/gLTHis52ZB
---विज्ञापन---— LucidXtreme (@LucidXtreme) July 23, 2024
पुलिस ने करवाया महिला का मेडिकल
फुटेज को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पेरिस ओलंपिक से कुछ दिन पहले मामला सामने आने के बाद इसकी जांच गहनता से हो रही है। जांच अन्य जिले की पुलिस को ट्रांसफर की गई है, ताकि किसी प्रकार का संशय न रहे। पेरिस में ओलंपिक आयोजन को देखते हुए एफिल टॉवर समेत कई सार्वजनिक जगहों पर पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। पेरिस में सेना के 18 हजार जवान तैनात किए गए हैं। बता दें कि ओलंपिक में भाग लेने के लिए 10500 खिलाड़ी पेरिस आएंगे। करीब डेढ़ करोड़ दर्शकों के जुटने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल, हिंसा के बीच 500 से ज्यादा लोग गिरफ्तार