Pakistan Train Hijack Latest Update: बलूच लिबरेशन आर्मी ने 11 मार्च को पाकिस्तान की ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया। 500 यात्रियों से भरी इस ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बलूच विद्रोहियों ने अपना मकसद भी बताया और पाक सरकार को सचेत किया कि अगर उन्होंने कोई सैन्य अभियान चलाया तो वो लोगों को मार देंगे। हाईजैकिंग से लेकर बंधकों की रिहाई तक के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं लोगों ने अपनी आपबीती भी सुनाई और बताया कि उन्होंने क्या-क्या झेला।
बुजुर्ग व्यक्ति की हालत हुई खराब
पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस को बलूच विद्रोहियों के द्वारा हाईजैक कर लिया गया था। 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 500 से ज्यादा यात्री मौजूद थे। अब जो लोग रिहा हो चुके हैं उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। एक बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बुरी तरह खांसते हुए नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘ब्लास्ट हुए तो लगा..खुदा से बुलावा आ गया…’ पाकिस्तान हाईजैक ट्रेन से रिहा हुए शख्स ने सुनाई आपबीती
An elderly Baloch passenger of Jaffar Express who was released by Baloch Liberation Army says all Baloch passengers were released by armed men saying they have nothing against the Baloch passengers. Many others abducted.#TrainHijack #Balochistan #TRAIN #trainhijacked #Pakistan pic.twitter.com/fR7BeQ0hag
---विज्ञापन---— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) March 11, 2025
हालत इतनी खराब है कि वो बोल भी नहीं पा रहा। उन्होंने बताया कि कैसे वो ट्रेन से बाहर आए और यहां तक पहुंचे।
डर से कांपते हुए बोले उनके पास बंदूकें थीं
दो युवक रेल की पटरी पर बहुत ही बुरी हालत में दिखाई दिए। जिनके पैरों में चप्पल भी नहीं थी। वो डर के मारे कांप रहे थे। उन्होंने बताया कि जब ब्लास्ट के बाद ट्रेन रुकी तो कुछ लोग हाथों में बंदूक लिए ट्रेन में चढ़े। जो लोग डर से नीचे लेट गए थे उन्हें उठाया।
A few who made a daring escape from the captivity of those holding train passengers hostage in #Balochistanattack tell their tale. #TrainHijack #trainhijackinpakistan pic.twitter.com/GYTfl1ECOd
— Kamran Rehmat (@kaamyabi) March 12, 2025
युवक इतने डरे हुए थे कि हाथ पकड़कर वहां से निकल पड़े।
फैमिली वालों को जाने दिया
एक व्यक्ति ने बताया कि बम धमाकों के बाद ट्रेन रुक गई और उसमें कुछ हथियारबंद लोग चढ़े। ब्लास्ट की आवाज से लोग बुरी तरह डर गए थे, लेकिन विद्रोहियों ने कहा कि डरो मत हम तुम्हें कुछ नहीं करेंगे। जो अपनी फैमिली के साथ हैं वो जा सकते हैं।
Listen to this passenger of #jaffar_express –
He mentioned that #Baloch liberation army released them immediately.
They have released all persons with their family members. Spl women and children. #Balochistanattack #PakistanTrainHijack pic.twitter.com/RzmDyUENK2
— Sumit Chaudhary (@SumitDefence) March 12, 2025
व्यक्ति ने बताया कि उनके डिब्बे में तो उन्होंने कुछ नहीं किया लेकिन बाकी 8 डिब्बों का उन्हें पता नहीं। हां फायरिंग की आवाजें आ रही थीं।
घायलों को मिली मेडिकल सुविधा
हाईजैक हुई ट्रेन से जिन लोगों की रिहाई हुई या रेस्क्यू हुआ उनमें से कई लोग घायल हो चुके थे। किसी को गोली लगी थी तो किसी को पिटा गया था। ऐसे में रेस्क्यू टीम ने सभी घायलों के लिए इलाज की सुविधा मुहैया करवाई।
These were women and children left by #bla. False propaganda
Pakistan Train Hijack Live: Hostages will be executed if aerial bombardment not halted, warn Baloch militantshttps://t.co/U4YMh44hplClick here to download CNBC TV18 apphttps://t.co/6uz89t8q59
— RangerV (@iitian) March 12, 2025
लोगों को खुले आसमान के नीचे ही इलाज दिया जा रहा है ताकि किसी तरह की जान की हानि न हो।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की हाईजैक ट्रेन के बंधकों के वीडियो आए सामने, जानें कैसे हैं हालात?