Shehbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर कहा कि अपनी मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है।
बता दें कि हीराबेन ने 100 साल की उम्र में शुक्रवार को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली। प्रधानमंत्री की मां के निधन पर दुनिया भर से शोक का तांता लगना शुरू हो गया है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पाकिस्तान के पीएम ने लिखा, “अपनी मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां के निधन पर मेरी संवेदनाएं।
There is no greater loss than losing one’s mother. My condolences to Prime Minister @narendramodi on the passing away of his mother.
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) December 30, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – कंबोडिया के एक होटल में भीषण आग, 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल
जापान के पीएम ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर जापानी पीएम फुमियो किशिदा ने भी दुख जताया। किशिदा ने लिखा कि पीएम मोदी मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
PM Modi @narendramodi, I would like to express my deepest condolences for the passing of your beloved mother. May her soul rest in peace.
— 岸田文雄 (@kishida230) December 30, 2022
और पढ़िए – अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी; 60 से अधिक लोगों की मौत, कारों में मिल रहीं लाशें
पीएम मोदी ने दी मां हीराबा को मुखाग्नि
हीराबा के निधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे गांधीनगर में मां हीराबा के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ने मां हीराबा को मुखाग्नि दी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें