Pakistan New Currency : भारत का कट्टर दुश्मन और पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार आर्थिक संकट की जाल में फंसता जा रहा है। जब पाक को इस जाल से निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला तो वह भारत की नकल करने जा रहा है। इसके लिए पाक ने पूरा प्लान बना लिया है और जल्द ही अपने देश में इसे लागू करेगा। पहले से पड़ोसी देश पर महंगाई और आर्थिक संकट है और अब वहां की जनता के सामने एक और मुसीबत आने वाली है।
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के गवर्नर जमील अहमद ने जाली नोटों और नकदी की कमी से निपटने के लिए बड़ी घोषणा की है। भारत की तरह ही अब पाकिस्तान भी नए नोट जारी करने वाला है। इंटरनेशनल लेवर पर उन्नत तकनीक से ये नोट लैस होंगे। साथ ही आधुनिक बनाने के लिए पाक मुद्रा को अलग तरीके से डिजाइन किया जाएगा और उसमें एक विशिष्ट सुरक्षा नंबर भी होंगे।
यह भी पढ़ें : क्या भारत-पाकिस्तान से मजबूत है अफगानिस्तान की करेंसी?
एसबीपी के गवर्नर जमील अहमद ने नए नोट की घोषणा करते कहा कि पाकिस्तान में मुद्रा को धीरे-धीरे बदलने का कार्य किया जाएगा, ताकि जनता को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बिना नाम लिए भारत पर हमला करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में कई देशों में सार्वजनिक स्तर पर ऐसी समस्याएं उत्पन्न हुई थीं। भारत में साल 2016 में नोटबंदी हुई थी, उस समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था।
पाकिस्तान के कुछ आर्थिक एक्सपर्ट ने नई करेंसी पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या देश में इससे नकली नोट और काला धन खत्म हो जाएगा। क्या पुराने नोट जैसे 5000 रुपये चलन से बाहर हो जाएंगे। साथ ही यह भी ध्यान रखना जाना चाहिए कि पाकिस्तान के इस फैसले से जनता और व्यवसायों को कोई समस्या न हो।