---विज्ञापन---

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा; 30 लोगों की मौत, 15 घायल

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के कोहिस्तान जिले में यात्री बस और एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्री बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में बस सवार 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 15 घायल […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 8, 2023 14:29
Share :
Pakistan Bus Accident, Khyber Pakhtunkhwa, 30 killed in pakistan

Pakistan Bus Accident: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के कोहिस्तान जिले में यात्री बस और एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद यात्री बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। हादसे में बस सवार 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 15 घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि यात्री बस गिलगित से रावलपिंडी की ओर जा रही थी। बस जब शिटियाल इलाके में पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही कार से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को आरएचसी अस्पताल पहुंचाया।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को दिए निर्देश

गिलगित बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद ने प्रशासन और सभी संबंधित विभागों को घटना से घायलों को निकालने और उन्हें हर संभव चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने बेहतर समन्वय और निगरानी के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश भी जारी किए।

और पढ़िए –VIDEO: जो बाइडेन की पत्नी ने इस शख्स को सरेआम किया किस, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

---विज्ञापन---

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है। सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने कहा कि उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के लिए प्रार्थना की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सभी उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

राष्ट्रपति अल्वी ने भी हादसे पर जताया दुख

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दुखद घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त की है। बता दें कि पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं और मुख्य रूप से खराब सड़कों, खराब रखरखाव वाले वाहनों और अव्यवसायिक ड्राइविंग के कारण होती हैं। पिछले महीने बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री डिब्बे के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Feb 08, 2023 12:39 PM
संबंधित खबरें