---विज्ञापन---

दुनिया

‘हां, मसूद अजहर का पूरा परिवार ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया’, जैश के कमांडर का कबूलनामा

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर ने बड़ा खुलासा किया है. आतंकी मसूद इलियास ने कबूल किया है कि भारतीय सेना के हमले में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया था, लेकिन मसूद अजहर हमले के समय ठिकाने पर नहीं था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 16, 2025 13:12
Masood Azhar | Operation Sindoor | Jaish-E-Mohammad
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए थे।

Operation Sindoor New Update: जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर आतंकी मसूद इलियास ने पहली बार एक कबूलनामा किया है. उसने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में बहावलपुर में मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया था. भारतीय सेना ने बहावलपुर में जैश के ठिकाने पर मिसाइल अटैक किया था, जिसमें मसूद अजहर का परिवार खत्म हुआ था. उसके परिजनों के शव टुकड़ों में बरामद हुए थे. क्योंकि मसूद हमले के वक्त ठिकाने पर नहीं था, इसलिए उसकी जान बच गई थी.

‘ऑपरेशन सिंदूर में पाक के 5 विमान तबाह’, वायु सेना प्रमुख का बड़ा बयान

---विज्ञापन---

एक रैली में किया है कबूलामा

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने एक रैली में मसूद अजहर के परिवार के खत्म होने की बात कबूली. आतंकी ने कहा कि 7 मई 2025 की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जैश और लश्कर के ठिकानों पर हवाई हमला किया था. उनका टारगेट बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का मुख्यालय भी था, जिसमें मसूद अजहर अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन हमले में उसका पूरा परिवार मारा गया.

Operation Sindoor: 21 से 9 क्यों हुए टारगेट, कितने लड़ाकू विमान गिरे? विपक्ष ने संसद में उठाए सवाल

---विज्ञापन---

बहावलपुर में रहता था परिवार

जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी ने बताया कि बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है, जहां मरकज सुब्हान अल्लाह नामक जगह पर जैश का हेडक्वार्टर था, जो जमीन के अंदर 100 किलोमीटर की गहराई में बना था, लेकिन भारतीय सेना की मिसाइल से वह ध्वस्त हो गया. हमले में पूरे परिवार के मारे जाने से मसूद अजहर काफी टूट गया है और अभी तक उस गम से उबर नहीं पाया है, लेकिन वह जैश के ठिकानों को फिर से खड़ा करा है.

‘हां मैं पाक सेना का एजेंट…’, तहव्वुर राणा का भारतीय एजेंसियों के सामने कबूलनामा

9 ठिकाने किए गए थे तबाह

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके तहत पाकिस्तान में जैश और लश्कर के 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए गए थे, सैटेलाइट इमेज से मिली तस्वीरों से भी पुष्टि हुई थी कि हमले में मरकज सुब्हान अल्लाह मलबे में तब्दील हो गया था. भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने भी प्रेस ब्रीफिंग में पुष्टि की थी कि मरकज सुब्हान अल्लाह में JeM का मुख्यालय तबाह हो गया है.

First published on: Sep 16, 2025 12:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.