---विज्ञापन---

Nuclear Threat: नॉर्थ कोरिया की धमकी से टेंशन में अमेरिका! किम जोंग उन बोले- परमाणु हमले से दूंगा जवाब

Nuclear Threat: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की धमकी ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को टेंशन में डाल दिया है। किम जोंग उन ने शनिवार को कहा कि उनका देश परमाणु हथियारों का उपयोग करके निरंतर खतरों का जवाब देगा। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, किम ने कहा कि […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Nov 19, 2022 09:12
Share :

Nuclear Threat: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की धमकी ने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को टेंशन में डाल दिया है। किम जोंग उन ने शनिवार को कहा कि उनका देश परमाणु हथियारों का उपयोग करके निरंतर खतरों का जवाब देगा।

उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, किम ने कहा कि प्योंगयांग परमाणु हथियारों के साथ पूरी क्षमता से किसी भी हमले का जवाब देगा। बता दें कि प्योंगयांग की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के एक दिन बाद ये धमकियां आई हैं।

---विज्ञापन---

नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को पूर्वी सागर की ओर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) दागी थी। मिसाइल लॉन्चिंग के दौरान किम जोंग उन अपनी बेटी और पत्नी के साथ साइट पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की ओर से शत्रुतापूर्ण नीति अपनाने की धमकियों ने उनके देश को ऐसा करने के लिए मजबूर किया है।

ह्वासोंग-17 का नॉर्थ कोरिया ने किया था परीक्षण

समाचार एजेंसी ने कहा, “किम जोंग उन ने गंभीरता से घोषणा की कि अगर दुश्मन धमकी देना जारी रखते हैं, तो हमारी सरकार परमाणु हथियारों के साथ जवाब देगी।” बताया जा रहा है कि शुक्रवार को ह्वासोंग-17 का परीक्षण किया गया था। इससे पहले भी इस मिसाइल का 3 नवंबर को परीक्षण किया गया था जो विफल हुआ था।

---विज्ञापन---

केसीएनए ने कहा, ह्वासोंग-17 आईसीबीएम के परीक्षण की पुष्टि उत्तर कोरिया ने की थी और ये सर्वोच्च प्राथमिकता वाली रक्षा-निर्माण रणनीति का हिस्सा था। इस रणनीति का उद्देश्य दुनिया में सबसे शक्तिशाली और पूर्ण परमाणु प्रतिरोध बनाना था। केसीएनए ने कहा कि मिसाइल ने करीब 69 मिनट तक करीब 1,000 किलोमीटर (621 मील) की उड़ान भरी और 6,041 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई तक पहुंची।

ह्वासोंग-17 का कहा जाता है राक्षस

Hwasong-17 ICBM को इसके विशाल आकार के लिए मिसाइल का राक्षस कहा जाता था। जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह लगभग 15,000 किमी की सीमा तक कई हथियार ले जाने में सक्षम है, जो कि पूरे अमेरिकी मुख्य भूमि तक पहुंचने के लिए पर्याप्त है।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Nov 19, 2022 09:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें