Nepal Gen-Z Protest LIVE: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पीएम ओली का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद उन्होंने अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है। नेपाल में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत सभी मंत्री पद खाली हो चुके हैं। राजधानी काठमांडू में लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2023 में रामचंद्र राष्ट्रपति बने थे।
नेपाल सेनाध्यक्ष ने की शांति की अपील
नेपाल में सेनाअध्यक्ष अशोक राज ने 9 सितंबर को देर रात जनता को संबोधित किया है। 2 मिनट के भाषण में उन्होंने लोगों से अपील करते हुए यह सभी का साझा कर्तव्य है कि वे वर्तमान स्थिति को सामान्य बनाएं और राष्ट्र के सर्वोच्च हितों की रक्षा करें। इसलिए मैं विरोध के कार्यक्रमों को स्थगित करने का अनुरोध करता हूं और पार्टियों से संवाद का मार्ग अपनाने की अपील करता हूं। कहा कि हम प्रदर्शनकारियों से आग्रह करते हैं कि वे अपना आंदोलन बंद करें और देश में शांति बहाल होने दें।
यह भी पढ़ें: ‘युवाओं की मृत्यु से गहरा दुःख’, नेपाल हिंसा पर आया पीएम मोदी का पहला बयान
भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB का अलर्ट
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारत ने अपनी सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। शास्त्र सीमा बल (SSB) की 180 अतिरिक्त कंपनियों को बॉर्डर पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और सीमा पार से होने वाली हलचल पर सख्त नजर रखी जा सके।
सेना ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का लिया नियंत्रण
नेपाली सेना ने त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। त्रिभुवन सहित नेपाल के सभी हवाई अड्डे बुधवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद ही बुधवार दोपहर के बाद इन्हें दोबारा खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।
Gen Z प्रदर्शनकारियों ने दी सफाई
हिंसक आंदोलन के बीच Gen Z प्रदर्शनकारियों ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि उनका किसी भी उपद्रवी या तोड़-फोड़ करने वाले व्यक्तियों या समूहों से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को अराजकता फैलाने वालों ने छीन लिया है।
यह भी पढ़ें: 7 मंत्रियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ने छोड़ा देश, प्रदर्शनकारियों ने नेपाल में पीएम आवास पर किया कब्जा