---विज्ञापन---

93% से अधिक वोटों की गिनती हुई पूरी, Netanyahu दोबारा इजरायली पीएम बनने के लिए तैयार

Benjamin Netanyahu: पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दक्षिणपंथी समूह 93 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद इजराइल की 120 सदस्यीय संसद में 65 सीटों के साथ बहुमत में आ गया है। गुरुवार दोपहर तक मतगणना पूरी होने की संभावना है। अभी पढ़ें – Imran Khan Attack: कंटेनर मार्च के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 3, 2022 22:46
Share :

Benjamin Netanyahu: पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दक्षिणपंथी समूह 93 प्रतिशत मतों की गिनती के बाद इजराइल की 120 सदस्यीय संसद में 65 सीटों के साथ बहुमत में आ गया है। गुरुवार दोपहर तक मतगणना पूरी होने की संभावना है।

अभी पढ़ें Imran Khan Attack: कंटेनर मार्च के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गोली मारी

---विज्ञापन---

हाल ही में केंद्रीय चुनाव समिति के अपडेट के अनुसार, नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 32 सीटें, प्रधानमंत्री यायर लैपिड की येश अतिद को 24, धार्मिक यहूदीवाद को 14 सीटें, राष्ट्रीय एकता को 12 सीटें, शास को भी 11 सीटें और यूनाइटेड टोराह जूदाइज़्म को आठ सीटें मिली है।

United Arab List को छोटे दलों में से पांच सीटें जीतने की उम्मीद है, जिन्होंने केसेट या संसद के प्रतिनिधित्व के लिए आवश्यक 3.25 प्रतिशत की सीमा को पार कर लिया है। हदश-ताल और इजराइल बेयटेनु भी पांच विधायक जीतेंगे और लेबर पार्टी चार सीटें जीतेगी।

---विज्ञापन---

वामपंथी मेरेट्ज पार्टी, जो क्वालीफाइंग के करीब थी, वह और भी कम हो गई है। बलाद, एक अरब पार्टी जो स्वतंत्र होने के लिए अरब पार्टियों के बड़े गठबंधन से अलग हो गई थी, वह भी लड़खड़ाती दिख रही है।

अभी पढ़ें Imran Khan Attack : इमरान खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, हवा में पिस्टल लहरा रहा था युवक 

नेतन्याहू के गठबंधन में 65 एमके (इजरायल की संसद के सदस्य) होंगे, लैपिड ब्लॉक में 50 और हदाश-ताल में इजराइल की 120 सदस्यीय संसद में पांच सदस्य होंगे। हालांकि, नेतन्याहू की सरकार में महिलाओं को काफी कम प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 03, 2022 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें