---विज्ञापन---

दुनिया

Mexico Firing: मैक्सिको के वाटर पार्क में ताबड़तोड़ फायरिंग, नाबालिग सहित सात लोगों की मौत

Mexico Firing: मैक्सिकों के एक वाटर पार्क में बंदूकधारियों अंधाधुंध गोलियां चलाई हैं। इस गोलीबारी में 7 लोगों की मौत की खबर हैं। गोलीबारी की इस घटना में सात साल के एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। फायरिंग होते ही इलाके […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 16, 2023 11:49
Mexico Firing
Mexico Firing

Mexico Firing: मैक्सिकों के एक वाटर पार्क में बंदूकधारियों अंधाधुंध गोलियां चलाई हैं। इस गोलीबारी में 7 लोगों की मौत की खबर हैं। गोलीबारी की इस घटना में सात साल के एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है। फायरिंग होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

---विज्ञापन---

मौके पर पुलिस के जवान पहुंच गए है। अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में मरने वालों में एक सात साल की नाबालिग के तीन पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी रविवार को दी। हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है। गुआनाजुआतो शहर से लगभग 65 किमी (40 मील) दक्षिण में छोटे से शहर कॉर्टजार में स्थित एक रिसॉर्ट पर हमला कर 7 लोगों की हत्या कर दी। वीडियो फुटेज में हमले के बाद का दृश्य देखा जा सकता है।

https://twitter.com/DavidWolf777/status/1647419244722913280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647419244722913280%7Ctwgr%5E5bc58121e34f36491bbf10556d382de438924eb3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fworld%2Fother-countries%2Fmexico-firing-minor-among-seven-killed-by-gunmen-at-water-park-in-central-mexico-au293-1820439.html

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं, रो रहे हैं, चिल्ला रहे हैं और अपने बच्चों को गले लगाते हुए दौड़ रहे हैं। मैक्सिको की पुलिस और वहीं के सैनिक हेलीकॉप्टर की मदद से हमलावरों की तलाश कर रहे हैं। स्थानीय सुरक्षा विभाग ने कहा कि अब तक यह नहीं पता चल सका है कि गोली मारने के पीछे कौन था? हमले में सात साल के बच्चे समेत तीन पुरुषों और तीन महिलाओं की हत्या हुई है।

 

First published on: Apr 16, 2023 11:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.