भारत के पड़ोसी देश नेपाल में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने मेटा का फेसबुक, व्हाट्सअप, एक्स समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन किया है। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रवक्ता गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मंत्रालय ने इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नेपाल में रजिस्टर कराने का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन कंपनियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। हालांकि लोगों में इस आदेश के बाद काफी हलचल है। करीब पूरी आबादी इन्हीं सोशल मीडिया पर आधारित है।
बार-बार दिया गया था नोटिस
बताया गया कि नेपाल सरकार ने बार बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस दिया था लेकिन किसी कंपनी ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। संचार एवं सूचना मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म को बार-बार आगे आकर देश में कंपनियों का आधिकारिक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोटिस दिए गए हैं। कहा कि इन प्लेटफॉर्म को तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर फिर आया नया अपेडट, अब मिला स्टेटस शेयर करने का ये शानदार फीचर
7 दिन का था अंतिम नोटिस
नेपाल के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कंपनियों को 28 अगस्त को अंतिम नोटिस जारी किया था। इसकी वैधता 7 दिन की थी। बुधवार को इसकी वैधता खत्म हो गई। मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण को सभी नॉन-रजिस्टर्ड सोशल मीडिया साइट्स को तब तक डिएक्टिवेट करने का आदेश दिया है, जब तक कि वे रजिस्टर्ड न हो जाएं। मंत्रालय ने बताया कि कंपनियों के बार बार अनुरोध करने पर सरकार ने सात दिनों का समय दिया था।
टिकटॉक समेत इन एप ने कराया रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन न कराने पर नेपाल सरकार ने व्हाट्सअप, फेसबुक जैसे एप बैन कर दिए हैं। वहीं वाइबर, टिकटॉक, वीटॉक और निंबज जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने नेपाल ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस वजह से ये एप नेपाल में चलते रहेंगे। हालांकि टेलीग्राम और ग्लोबल डायरी ने भी रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है। उनका एपीलेशन प्रोसेस में हैं।
यह भी पढ़ें:पाकिस्तान के सभी X हैंडल और यूट्यूब अकाउंट्स ब्लॉक हैं, जो दिख रहे वो भी हो जाएंगे बंद