---विज्ञापन---

यूरोप के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल की मैक्सिको में गोली मारकर हत्या, कौन था मार्को एबेन

Marco Eben Shot Dead in Mexico: यूरोप के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल मार्को एबेन की मैक्सिको में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मार्को को यूरोपोल ने 2020 में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल घोषित किया था।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 15, 2025 13:12
Share :
Marco Eben Shot Dead in Mexico
Marco Eben Shot Dead in Mexico

Europe Most Wanted Criminal Killed: यूरोप के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल मार्को एबेन की गोली मारकर मैक्सिको में हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। 32 साल के मार्को का शव मेक्सिको सिटी से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित अतीजापान डी जारागोजा में मिला। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने एबेन का शव होने की पुष्टि की है। हालांकि अधिकारी ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया क्योंकि वे इस मामले के लिए अधिकृत नहीं थे।

मार्को को यूरोपीय प्रवर्तन एजेंसी यूरोपोल ने ब्राजील से लेकर नीदरलैंड तक ड्रग्स की तस्करी के लिए सबसे बड़ा क्रिमिनल घोषित किया था। एक वेबसाइट के अनुसार मार्को को अक्टूबर 2020 में सात साल से अधिक जेल की सजा सुनाई थी। यूरोपोल के अनुसार 2014 और 2015 में मार्को और उसकी गैंग ने पाइनेप्पल ने भरे कंटेनरों में 400 किलो कोकीन की तस्करी की थी। जानकारी के अनुसार उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले साल अक्टूबर में खुद की मौत की अफवाह फैलाई थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Elon Musk को तगड़ा झटका, DOGE के खिलाफ अमेरिका की कोर्ट ने जानें क्या फैसला सुनाया?

प्रेमिका ने की थी मौत की पुष्टि

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एबेन पर गुट से संबंध रखने का आरोप लगा था। हालांकि उस समय उसकी मौत का कोई सबूत नहीं मिला था। मार्को की प्रेमिका ने दावा किया था कि मार्को की मौत हो गई है। मैक्सिकन अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने चिहुआहुआ में एक ड्रग तस्कर को अरेस्ट किया है। जिसकी अमेरिका को भी तलाश थी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः चंद्रमा में भयंकर विस्फोट की चेतावनी! अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने Asteroid से बताया खतरा, पढ़ें ताजा अलर्ट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 15, 2025 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें