Maldives MP Zahid Rameez controversial remarks PM Modi visit to Lakshadweep: मालदीव और भारत के बीच शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है। भारतीय लोगों की प्रतिक्रिया के बाद मालदीव को होश ठिकाने आ गए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद वहां के सांसदों और मंत्रियों ने उन्हें लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद मालदीव ने सोचा भी नहीं होगा कि यह उसपर इतना भारी पड़ जाएगा। अब वह इस मामले में अपने कदम पीछे खींचता दिखाई दे रहा है। इससे पहले पीएम मोदी की पोस्ट पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अपने 3 मंत्रियों को मालदीव निलंबित कर चुका है।
मालदीव का यूटर्न इस बात से पता चलता है कि पीएम मोदी की आलोचना करने वाले मालदीव के सांसद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस सांसद का नाम है जाहिद रमीज। पीएम मोदी ने जब लक्षद्वीप में अपनी यात्री की तस्वीरें पोस्ट करते हुए वहां पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही तो उनपर विवादित टिप्पणी करने वाले मालदीव के नेताओं में सांसद जाहिर रमीज भी थे। लेकिन अब उन्होंने यूटर्न ले लिया है।
ये भी पढ़ें-बाप-बेटी की WhatsApp चैट वायरल, बेटी के मैसेज पर पिता ने कही ऐसी बात, पढ़कर आ जाएगी हंसी
कौन हैं जाहिद रमीज
जाहिद रमीज के ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल के मुताबिक वे जनवरी 2013 से मालदीव सीनेट की प्रोग्रेसिव पार्टी के सदस्य हैं। वे वहां के कैबिनेट मंत्री नहीं हैं और न ही सरकारी अधिकारी हैं। और वहां के विचार व्यक्तिगत हैं।
क्या कहा सांसद ने
सांसद जाहिद रमीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा आदरणीय विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपको सफलता और सकारात्मक कूटनीतिक प्रयासों से भरे वर्ष की शुभकामनाएं।
Happy Birthday to the esteemed Minister of External Affairs, Dr. S. Jaishankar! 🎉 Wishing you a year filled with success and positive diplomatic endeavors. 🇲🇻🇮🇳 @DrSJaishankar https://t.co/As6U21vbLr
— Zahid Rameez (@xahidcreator) January 9, 2024
पहले क्या कहा था
इससे पहले रमीज ने पीएम को लक्षद्वीप दौरे पर निशाना साधते हुए विवाद खड़ा कर दिया था। सांसद ने कहा था कि यह कदम बढ़िया है। हालांकि, हमसे प्रतिस्पर्धा करने का विचार भ्रामक है। वे हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा कैसे प्रदान कर सकते हैं? वे इतने साफ कैसे हो सकते हैं? कमरों में स्थायी गंध सबसे बड़ी गिरावट होगी।
The move is great. However, the idea of competing with us is delusional. How can they provide the service we offer? How can they be so clean? The permanent smell in the rooms will be the biggest downfall. (panoramichealth.com) 🤷🏻♂️ https://t.co/AzWMkcxdcf
— Zahid Rameez (@xahidcreator) January 5, 2024
ये भी पढ़ें-Explainer: भारत-मालदीव विवाद के बीच क्यों कूदा इजराइल, मालदीव के आईना दिखाने के पीछे की वजह?
Edited By