---विज्ञापन---

बाप-बेटी की WhatsApp चैट वायरल, बेटी के मैसेज पर पिता ने कही ऐसी बात, पढ़कर आ जाएगी हंसी

Viral WhatsApp chat on social media: एक यूजर ने इसपर कमेंट किया कि फाउंड कौन बोलता है। वहीं दूसरे ने लिखा कि एक साल का पैसा एक बार में ही भेज दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपके पिता बहुत मजाकिया हैं।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 9, 2024 16:08
Share :

WhatsApp chat between father-daughter viral on social media: सोशल मीडिया के जमाने में कौन सी बात कब वायरल हो जाए यह कहा नहीं जा सकता। इसकी वजह से रातोंरात कोई फेमस हो जाता है तो किसी का नाम बदनाम हो जाता है। फोटोज और वीडियोज ही नहीं कभी कभी ऐसे स्क्रीनशॉट वायरल होने लगते हैं कि यूजर्स कमेंट किए बिना नहीं रह पाते। प्रेमी-प्रेमिका और टीचर-स्टूडेंट के बीच की चैट वायरल होते तो आपने देखी होगी लेकिन इस समय पिता-पुत्री के बीच की चैट जमकर वायरल हो रही है। इसपर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। हंसी-मजाक से भरे इस चैट का स्क्रीनशॉट खूब शेयर किया जा रहा है। इसपर लोगों की प्रतिक्रिया भी पढ़ने लायक है।

पिता और बेटी के बीच की यह वॉट्सऐप चैट इंग्लिश जानने को लेकर है। इसमें पिता अपनी बेटी के इंग्लिश जानने को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बेटी के रिप्लाई में इंग्लिश की गलती पर पिता ने ऐसा तंज कसा है कि यह चैट अभी तक 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-UPSC टॉपर अतहर आमिर खान को मिला बड़ा पद, ऐसे खत्म हुई थी टीना डाबी के साथ लव स्टोरी

क्या है वायरल चैट में

लड़की ने अपने पिता के साथ चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। दरअसर इस मजेदार चैट में पिता ने अपनी बेटी को मैसेज करके कहा कि 40k Deposited in ur account (तुम्हारे अकाउंट में 40 हजार जमा हो गया है)। इसपर उनकी बेटी अन्वी ने रिप्लाई करते हुए लिखा- Found. इसपर पिता ने Found को सही करते हुए received लिखा और तंज किया कि इंग्लिश मीडियम में पैसा बर्बाद किया मेरा।

यूजर्स ने किया मजाक

अन्वी ने यह चैट शेयर करते हुए एक्स पर लिखा ‘मेरे पिताजी के साथ क्या हो रहा है?’। एक यूजर ने इसपर कमेंट किया कि फाउंड कौन बोलता है। वहीं दूसरे ने लिखा कि एक साल का पैसा एक बार में ही भेज दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई, आपके पिता बहुत मज़ाकिया हैं। एक ने लिखा ब्लॉक कर दिया क्या।

ये भी पढ़ें-पोप फ्रांसिस ने क्यों की दुनियाभर में सरोगेसी पर बैन लगाने की मांग? यहां जानिए ‘किराए की कोख’ के बारे में

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 09, 2024 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें