---विज्ञापन---

दुनिया

News24 Exclusive: POK में फिर ‘ना-पाक हरकत’, ऑपरेशन सिंदूर में बर्बाद लॉन्चिंग पैड आतंकियों के लिए बन रहा प्राइवेट रिजॉर्ट

News24 Exclusive: पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों ने नई हरकतें शुरू कर दी हैं। पीओके में आतंकियों के लिए नए प्राइवेट रिजार्ट बनाए जा रहा हैं। हैरानी की बात है कि यह रिजार्ट उसी जगह पर बन रहे हैं जहां भारतीय सेना ने आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह किए थे। पढ़िए जम्मू-कश्मीर से पंकज शर्मा की रिपोर्ट।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 8, 2025 14:49
launching pad in PoK

News24 Exclusive: पाकिस्तान एक बार फिर आतंकियों को मजबूत करने का काम कर रहा है। जबकि कई बार आतंकी पाकिस्तान सेना पर भी हमला कर चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान से सबक नहीं लिया है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पीओके में रावल कोट के ठीगला इलाके में आतंकियों का लॉन्चिंग पैड तबाह किया था। अब इसी लॉन्चिंग पैड को आतंकियों के लिए प्राइवेट रिजॉर्ट बनाया जा रहा है। News24 के पास इसकी Exclusive वीडियो भी हैं।

6 नवंबर बहावलपुर में लश्कर और जैश मोहम्मद की एक मीटिंग हुई थी। इसमें रावल कोट में लॉन्चिंग पैड को प्राइवेट रिजॉर्ट बनाना तय हुआ था। इस मीटिंग में लश्कर का डेप्युटी चीफ शैफुल्ला भी था। सूत्रों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा हाई रेट वाले बिजनेस में धन लगा रहा है। यह समूह अब रियल एस्टेट और मॉल परियोजनाओं में सक्रिय है।

---विज्ञापन---

बता दें कि लश्कर कमांडर एहसान उल्लाह मंजूर और मोबीन सादिक को इस्लामाबाद में एवेन्यू18 शॉपिंग मॉल के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया गया था। उनकी उपस्थिति लश्कर के वरिष्ठ सदस्यों के सीधे समर्थन का संकेत देती है। दोनों व्यक्ति सैफुल्लाह कसूरी, हाफिज सईद और तल्हा सईद के साथ मिलकर काम करते हैं। इससे समूह का व्यावसायिक नेटवर्क चुस्त और नियंत्रित रहता है।

यह भी पढ़ें: ‘लश्कर-जैश’ के इस प्लान से हाई अलर्ट पर इंटेलिजेंस एजेंसियां, भारत के खिलाफ पाकिस्तान में रची गई खौफनाक साजिश

---विज्ञापन---

इसके अलावा नई सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला कि पाकिस्तान ने सुक्कुर एयरबेस पर एक ड्रोन हैंगर से मलबा हटा दिया है। यह वही जगह है जिस पर भारतीय वायु सेना (IAF) ने 10 मई, 2025 की सुबह ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमला किया था। माना जाता है कि इस जगह पर लंबे समय से अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) रखे हुए थे। इस जगह पर सुबह 2 बजे से 5 बजे के बीच हमला हुआ था, जिसके कुछ ही समय बाद इस्लामाबाद ने उसी दिन सीज़फायर की मांग की थी, जिससे 88 घंटे तक चला यह जबरदस्त संघर्ष खत्म हो गया था।

न्यूज 24 द्वारा रिव्यू की गई नई हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि पाकिस्तान ने सुक्कुर और चकलाल के नूर खान एयरबेस पर मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर को फिर से बनाना शुरू कर दिया है। ये दोनों जगहें भारत के डीप-स्ट्राइक कैंपेन के दौरान निशाना बनाई गई मुख्य जगहों में से थीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के झूठे दावे की फिर खुली पोल, राष्ट्रपति मुर्मू ने Rafale Pilot शिवांगी सिंह के साथ खिंचवाई फोटो

First published on: Dec 08, 2025 02:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.