---विज्ञापन---

Israel Palestine Conflict: हमास ने अचानक क्यों किया इजरायल पर हमला? ‘सबसे बड़ी लड़ाई’ की पूरी कहानी

Israel Palestine Conflict: फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने शनिवार को अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया। उसने 5000 रॉकेट दागे।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 7, 2023 17:19
Share :
israel palestine conflict why hamas attack israel all you need to know
israel palestine conflict

Israel Palestine Conflict: इजरायल ने फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास को सबक सिखाने के लिए युद्ध का ऐलान कर दिया है। फिलिस्तीनी सशस्त्र समूह हमास ने शनिवार को अचानक इजरायल पर हमला बोल दिया। उसने 5000 रॉकेट दागे और कई सैनिक वाहनों को कब्जे में ले लिया। स्थानीय मीडिया ने कहा कि इस हमले में कम से कम 22 इजरायली नागरिक मारे गए हैं। रॉयटर्स ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से कहा कि 500 से अधिक इजरायली घायल हो गए हैं। आखिर ये हमला क्यों हुआ और इजराइल-फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर जंग के हालात क्यों बने? आइए जानते हैं…

‘अत्याचारों का जवाब’

हमास के प्रवक्ता खालिद कादोमी ने अल जजीरा से कहा- समूह का सैन्य अभियान उन सभी अत्याचारों के जवाब में है जो फिलिस्तीनियों ने दशकों से झेले हैं। हम चाहते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय गाजा में फिलिस्तीनी लोगों और अल-अक्सा जैसे हमारे पवित्र स्थलों के खिलाफ अत्याचार रोके। ये सभी चीजें इस लड़ाई को शुरू करने के पीछे का कारण हैं। हमास का कहना है कि वह इजरायल के सभी अपराधों को खत्म करने जा रहा है क्योंकि वह बिना जवाबदेही के माहौल खराब करता है। जबकि इजरायल का कहना कि हमास उसके इलाके में लगातार आतंक को बढ़ावा देता है। ऐसे में हमने दुश्मन को सबक सिखाने के लिए जंग का ऐलान किया है।

---विज्ञापन---

‘ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’

हमास ने इजरायल के खिलाफ शुरू किए गए इस हमले को ‘ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। यह इजरायल और हमास के बीच 2021 में 11 दिन तक चलने वाले युद्ध के बाद सबसे बड़ा संघर्ष है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी का दावा है कि जमीन, समुद्र और हवाई हमले किए गए हैं। रॉकेट सबसे पहले स्थानीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे दागे गए। सुबह-सुबह ये हमले ‘सिमचट टोरा’ पर हुए। इसे सप्ताह भर चलने वाले यहूदी त्योहार के समापन की छुट्टी माना जाता है। इसे सुकोट या टैबरनेकल के पर्व के रूप में जाना जाता है। अपने त्योहार पर इस हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई की और जंग का ऐलान करते हुए “ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स” शुरू कर दिया।

सबसे बड़ी लड़ाई का दिन

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद डेफ ने कहा- यह पृथ्वी पर आखिरी कब्जे को खत्म करने के लिए ‘सबसे बड़ी लड़ाई का दिन’ है। टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में हमास ने वेस्ट बैंक में सेनानियों के साथ-साथ अरब और इस्लामी देशों को लड़ाई में शामिल होने का आह्वान किया।

संघर्ष का काफी पुराना इतिहास 

इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष का काफी पुराना इतिहास रहा है। इसकी शुरुआत 1947 में हुई थी, जब संयुक्त राष्ट्र की ओर से फिलिस्तीन को दो हिस्सों में बांट दिया गया। इसमें यहूदियों के मुल्क को इजरायल के नाम से जाना जाता है, जबकि फिलिस्तीन की ज्यादातर आबादी इस्लाम को मानती है। इजरायल के बनने से अरबी समुदाय खुश नहीं था। कहा जाता है कि युद्ध तब से ही जारी है।

खास बात यह है कि फिलिस्तीन का गाजा पट्टी इजराइल और मिस्र के बीच में पड़ता है। गाजा पट्टी पर 2005 तक इजरायल की सेना थी, लेकिन सितंबर 2005 में उसने अपनी सेना वापस बुला ली थी। करीब दो साल बाद इजरायल ने इस इलाके पर कई प्रतिबंध लगा दिए। फिलिस्तीन चाहता है कि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में स्वतंत्र राष्ट्र की स्थापना की जाए। गाजा इलाके पर फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास कब्जा किए हुए है। जबकि वेस्ट बैंक पर इजराइल का कब्जा है।

येरूशलम भी है वजह

इसके अलावा इजराइल का धार्मिक शहर येरूशलम पर भी कब्जा है। जबकि फिलिस्तीन येरूशलम को राजधानी बनाना चाहता है। माना जाता है कि येरूशलम में ही ईसा मसीह की मौत हुई थी। वे यहीं से अवतरित हुए थे। जबकि अरबी समुदाय के लोग येरूशलम को अपना पवित्र स्थान मानते हैं। यहां अल-अक्सा मस्जिद मौजूद है। इस मुद्दे पर पिछले 25 साल से शांति की पहल चल रही है, लेकिन अब तक संघर्ष समाप्त नहीं हुआ है।

कहां-कहां हुए थे हमले? 

कहा गया कि रॉकेट उत्तर की ओर तेल अवीव तक दागे गए। हमास ने दक्षिणी इजराइल में भी अपने लड़ाके भेजे हैं। बंदूकधारियों ने सेडरोट शहर में राहगीरों पर गोलियां चलाकर उन्हें निशाना बनाया। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हमास लड़ाकों ने कई इजरायली नागरिक आबादी क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। इजरायली सेना का कहना है कि दर्जनों लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले कर रहे थे। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, कफर अज़ा, सडेरोट, सूफा, नाहल ओज, मैगन, बेरी और रीम सैन्य अड्डे के कस्बों में और उसके आसपास बंदूक से जंग जारी है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 07, 2023 05:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें