इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि इजरायल के हमले से ईरान के आधे से अधिक मिसाइल लांचर नष्ट कर दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि तेल अवीव तेहरान के खिलाफ अपने ऑपरेशन में “निर्धारित समय से आगे” है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने नेतन्याहू के हवाले से कहा, "हम अपने तय कार्यक्रम से आगे हैं।"
Israel-Iran News LIVE Updates: ईरान और इजराइल के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है। बुधवार को भी दोनों देशों ने एक-दूसरे पर जमकर हमले किए। बुधवार देर रात इजराइली हैकर्स ने ईरान का सरकारी टीवी हैक कर लिया। इसके बाद इस पर 2022 के विरोध प्रदर्शन वाले वीडियो चलाए गए। जिसमें महिलाएं स्वयं के बाल काट रही थी। इस बीच अमेरिका ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर हमले के लिए मंजूरी दे दी है। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार हमले का आदेश देने से पहले ट्रंप को ईरान की प्रतिक्रिया का इंतजार है। बीते एक सप्ताह में ईरान में हुए हमलों में 500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और 1326 घायल हुए हैं। जबकि इजराइल में 24 लोगों की मौत हुई है। आइए ईरान और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध से जुड़े आज दिनभर के लाइव अपडेट्स देखते हैं…
ईरान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी ने तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया है। नरगिस मोहम्मदी फिलहाल तेहरान से बाहर हैं। गुरुवार को टाइम पत्रिका को प्रकाशित एक संदेश के अनुसार, मोहम्मदी ने साथी नोबेल पुरस्कार विजेताओं और मानवाधिकार संगठनों से शांति की वकालत करने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि संघर्ष ने पहले ही “विनाशकारी” विनाश का कारण बना है और लाखों ईरानियों को अपने घरों से जाने के लिए मजबूर किया है।
ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि संभावित अमेरिकी हस्तक्षेप इजराइल के लिए कमजोरी का संकेत है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "यह तथ्य कि जायोनी शासन के अमेरिकी मित्र परिदृश्य में आ गए हैं और ऐसी बातें कह रहे हैं, उस शासन की कमजोरी और अक्षमता का संकेत है।"
इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि खामेनेई आधुनिक हिटलर हैं और उसका लक्ष्य इजराइल राज्य को नष्ट करना है। वह अब और अधिक समय तक अस्तित्व में नहीं रह सकता। हम उसे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखते हैं जो इजराइल का विनाश चाहता है, उसे IDF द्वारा जल्द समाप्त कर दिया जाएगा।
इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने ईरानी सर्वोच्च नेता खामेनेई की तुलना "आधुनिक युग के हिटलर" से की है। रक्षा मंत्री ने यह बयान होलोन की अपनी यात्रा के दौरान दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा, "खामेनेई जैसे तानाशाह, जो ईरान जैसे देश का नेतृत्व करते हैं और जिन्होंने इजरायल राज्य के विनाश को अपना घोषित लक्ष्य बना लिया है, इजरायल को नष्ट करने के इस भयावह लक्ष्य को जारी रहने या साकार होने की अनुमति नहीं दी जा सकती।"
उन्होंने यह भी कहा है कि हम जानते थे कि हम यहूदियों के दुश्मन हिटलर को पकड़ने के लिए आईडीएफ को बंकर में भेज सकते हैं, ताकि यहूदियों को नष्ट करने की उसकी योजना को विफल किया जा सके तो हमने ऐसा किया होता।"
ईरान ने पिछले 12 घंटे में इजराइल पर 30 बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं। जिसमें से 10 अपने लक्ष्य पर गिरीं। ज्यादातर मिसाइल तेल अवीव पर गिरी है। इन हमलों में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं। इन हमलों में 5 इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हॉस्पिटल पर हुए ईरानी हमले के बाद कहा कि ईरान को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। इस हमले की इजराइल सरकार के मंत्री और अधिकारियों ने भी आलोचना की है।
ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि बुधवार सुबह इजराइल पर की गई बमबारी में आईडीएफ का खुफिया हेडक्वार्टर और सोरोका हॉस्पिटल के पास बने बेस को निशाना बनाया गया था।
ईरान के सरकारी टीवी चैनल के अनुसार इजराइल ने अराक में बने हेवी वॉटर रिएक्टर को निशाना बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार यहां पर किसी भी प्रकार से रेडिएशन का खतरा नहीं है क्योंकि हमले से पहले जगह खाली कराई गई थी।
इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष को देखते हुए जापान, चीन और इंडोनेशिया ने अपने नागरिकों को दोनों देशों से निकालने का फैसला किया है। इसको लेकर सभी देशों ने अपने-अपने लोगों को सूचित किया है।
ईरान ने इजराइल पर आज एक फिर मिसाइलों से हमला किया है। जानकारी के अनुसार ईरान ने इजराइल के तेल अवीव, बीर्शेमा और होलोन शहर को निशाना बनाया। इस हमले में 20 लोग घायल हुए हैं। इससे पहले ईरान ने इजराइल के कई इलाकों में ड्रोन से हमला किया था।
इजराइल ने ईरान के शहरों को खाली करने की चेतावनी दी है। इसमें अराक और खोंडब शामिल है। खोंडब में शहर के पास हेवी वाटर न्यूक्लियर रिएक्टर है, जो ईरान के परमाणु कार्यक्रम का अहम हिस्सा भी है।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका इस सप्ताह के अंत तक ईरान पर हमला कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कुछ बड़े अधिकारी हमले की योजना बना रहे हैं। इसके बाद ट्रंप के आदेश के साथ ही अमेरिका ईरान पर हमला कर देगा।
ईरान में पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से इंटरनेट बंद है। ईरान की सरकार ने कहा कि इजराइली सेना देश में इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर रही है, ऐसे में इंटरनेट पर पाबंदी लगाना जरूरी था।
इजराइल और ईरान संघर्ष के बीच भारत के रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह को इजराइल के रक्षा अधिकारियों ने ताजा हालात के बारे में जानकारी दी है।
ईरान-इजराइल युद्ध को लेकर यूएनएससी में कल दूसरी बैठक होगी। बैठक ईरान की मांग पर बुलाई गई है। ईरान ने शिकायत की है कि इस युद्ध में अमेरिका शामिल है और अपनी दखल बढ़ा रहा है।
Israel-Iran News LIVE Updates अमेरिकी मदद को लेकर नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है। नेतन्याहू ने ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में मदद करने को लेकर ट्रंप को धन्यवाद कहा। इसके साथ ही अमेरिका को जबरदस्त मित्र भी बताया।
इजराइली हमले के कारण ईरान में अब तक 639 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1329 लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी अमेरिका में काम कर रही एक मानवाधिकार संस्था ने दी है।
ईरान ने बुधवार शाम को इजराइल पर लॉन्ग रेंज मिसाइल सेज्जिल दागी है। इजराइली डिफेंस सिस्टम ने इसको बीच में ही रोक दिया था। इससे पहले बुधवार सुबह ईरानी सुरक्षा गार्ड ने फतह मिसाइल दागने का दावा किया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सैन्य सलाहकारों से कहा कि क्या ईरान की फोर्डो परमाणु फैसिलिटी को 30 हजार पाउंड वाला वजनी बम तबाह कर सकता है। ये अमेरिका के पास मौजूद सबसे शक्तिशाली बमों में से एक है। इजराइल के पास इन बमों को गिराने के लिए जरूरी विमान नहीं है। बता दें कि ईरान का फोर्डो न्यूक्लियर साइट पहाड़ी काटकर जमीन के 300 फीट अंदर बनाया गया है।