---विज्ञापन---

दुनिया

इजरायल को UAE का झटका, दुबई एयर शो में एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, दोहा हमले के विरोध में फैसला

Israel Doha Air Strike: कतर की राजधानी दोहा पर हमला करके इजरायल फंस गया है. गल्फ देशों ने एक होकर इजरायल से हमले का बदला लेने का संकल्प लिया है. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात ने दुबई एयर शो 2025 में इजरायल की एंट्री को प्रतिबंधित कर दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 15, 2025 12:44
UAE | Dubai Air Show | Israel Doha Air Strike
दोहा पर इजरायल के हमले के बाद सभी गल्फ देश एकजुट हो गए हैं।

Israel Doha Air Strike: इजरायल ने हमास के ठिकाने ध्वस्त करने के लिए कतर की राजधानी दोहा पर हवाई हमला किया था. इसके विरोध में गल्फ देश एक हो गए हैं और इजरायल से बदला लेने पर अड़े हैं. इस बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने इजरायल को बड़ा झटका दे दिया है. UAE ने दुबई एयर शो 2025 में इजरायल की रक्षा कंपनियों की भागीदारी पर आधिकारिक प्रतिबंध लगा दिया है. आयोजकों ने इजरायल के रक्षा मंत्रालय और कंपनियों को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतिबंध की सूचना दे दी है.

नेतन्याहू की सेना ने कतर में हमला कर ले लिया बड़ा पंगा! इस्लामिक देश एकजुट, भड़के ट्रंप

---विज्ञापन---

गल्फ देशों ने की हमले की निंदा

बता दें कि UAE ने कतर के दोहा में हमास नेताओं पर इजरायल की एयर स्ट्राइक के बाद गल्फ देशों की निंदा और एकजुटता के बीच लिया गया है. वहीं इस फैसले से इजरायल अब UAE में इस बड़े रक्षा कार्यक्रम में हथियार बेचने या प्रदर्शित करने की रेस से बाहर हो गया है. यह फैसला साल 2020 के अब्राहम अकोर्डस के बाद दोनों देशों के रक्षा सहयोग को बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं गल्फ देशों में इजरायल से बदला लेने पर सहमति बनी है. सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कतर केस साथ एकजुटता दिखाई है.

इजरायल से बदला लेंगे गल्फ देश

बता दें कि गल्फ देशों ने इजरायल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ बनाने की घोषणा की है. दोहा में आपातकालीन बैठक के लिए कई अरब और इस्लामिक विदेश मंत्री पहुंचे थे, जहां इजरायल पर जवाबी कार्रवाई पर सहमति बनी. सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने खुलकर कतर का साथ देने और इजरायल पर जवाबी कार्रवाई करने का आह्वान किया. हालांकि बैठक में इजरायल से बदला लेने की बातें जरूर उठीं, लेकिन अभी तक किसी गल्फ देश ने इजरायल के खिलाफ सीधी सैन्य कार्रवाई का संकेत नहीं दिया है.

---विज्ञापन---

‘गल्फ देश देंगे मुंहतोड़ जवाब’, इजरायल के हमले से भड़का कतर, प्रधानमंत्री की जवाबी कार्रवाई की चेतावनी

57 मुस्लिम देशों से चर्चा करेगा कतर

बता दें कि कतर ने फैसला किया है कि वह 57 मुस्लिम देशों के साथ दोहा पर इजरायली हमलों के जवाब पर चर्चा करेगा. हालांकि इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई पर विचार करने की कोई योजना नहीं है, लेकिन विकल्पों में इजरायल के साथ कूटनीतिक संबंध समाप्त करना और इजरायल का समर्थन करने वाले देशों पर तेल प्रतिबंध लगााना शामिल है. भारत ने कतर पर हुए हमले पर शुरुआत में ही चिंता जताई थी और कहा था कि वह कतर के साथ खड़ा है.

First published on: Sep 15, 2025 12:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.