---विज्ञापन---

हमास के सेंट्रल ब्रिगेड का कमांडर ढेर, इजरायल डिफेंस फोर्स ने जारी किया वीडियो

IDF Killed Senior Hamas operative Ayman Nofal: इजरायल ने हमास के सेंट्रल ब्रिगेड के कमांडर अयमान नोफाल को ढेर कर दिया।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 22, 2024 23:42
Share :
israel hamas war: IDF Killed Senior Hamas operative Ayman Nofal watch video
israel hamas war: IDF Killed Senior Hamas operative Ayman Nofal watch video

IDF Killed Senior Hamas operative Ayman Nofal: इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग में तबाही मच चुकी है। पिछले 11 दिनों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि लाखों घायल हैं। इजरायल आतंकवादी समूह हमास को नेस्तनाबूत करने की कसम खा चुका है। वह अपने देश पर हमला करने वाले आतंकियों को चुन-चुनकर ढेर कर रहा है। मंगलवार को इजरायल ने हमास के सेंट्रल ब्रिगेड के कमांडर और सैन्य खुफिया के पूर्व प्रमुख अयमान नोफाल को ढेर कर दिया।

IDF ने जारी किया हमले का वीडियो 

इज़राइल रक्षा बल (IDF) ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है। आईडीएफ ने ट्वीट कर लिखा- “हमने हमास के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता अयमान नोफाल को मार गिराया। नोफाल गाजा में हमास के सेंट्रल ब्रिगेड का कमांडर और सैन्य खुफिया का पूर्व प्रमुख था। नोफाल ने इजरायली नागरिकों के खिलाफ कई हमलों का निर्देशन किया था। वह इसके अलावा आतंकवादी संगठन के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक था। आईडीएफ के अनुसार, अयमान नोफाल गिलाद शालित के अपहरण की योजना में शामिल था। आईडीएफ ने आगे ऐलान कर लिखा- हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम हमास को खत्म नहीं कर देते।”

---विज्ञापन---

कौन हैं गिलाद शालित 

गिलाद शालित इजराइल रक्षा बलों के पूर्व एमआईए सैनिक हैं। उन्हें 25 जून 2006 को फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने इजरायली सीमा के पास पकड़ लिया था। कैदी विनिमय सौदे के तहत 18 अक्टूबर 2011 को उनकी रिहाई तक हमास ने उन्हें पांच साल से अधिक समय तक बंदी बनाकर रखा था। आखिरकार इजरायल ने अब न सिर्फ इस अपहरण का बदला ले लिया, बल्कि हजारों नागरिकों की जान लेने में शामिल आतंकी को भी ढेर कर दिया।

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हैरान करने वाला है चीन का यह रवैया, आखिर क्यों इजराइल से नहीं निकाल रहा अपने नागरिक?

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 17, 2023 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें