---विज्ञापन---

World News: ब्रिटेन में भारतीय मूल की नर्स और उसके दो बच्चे मृत मिले; पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

World News: भारतीय मूल की नर्स अपने दो बच्चों के साथ यूनाइटेड किंगडम के नॉर्थम्प्टन में गुरुवार को मृत पाई गई। पोस्टमार्टम से पता चला है कि नर्स की गला दबाकर हत्या की गई थी। जिस महिला की हत्या की गई है, उसकी पहचान 35 वर्षीय अंजू अशोक और उसके दो बच्चों जीवा साजू (6 […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Dec 19, 2022 12:32
Share :
25 year old man falls from flyover during clash dies in Kanpur uttar pradesh

World News: भारतीय मूल की नर्स अपने दो बच्चों के साथ यूनाइटेड किंगडम के नॉर्थम्प्टन में गुरुवार को मृत पाई गई। पोस्टमार्टम से पता चला है कि नर्स की गला दबाकर हत्या की गई थी। जिस महिला की हत्या की गई है, उसकी पहचान 35 वर्षीय अंजू अशोक और उसके दो बच्चों जीवा साजू (6 वर्ष) और जाह्नवी साजू (4 वर्ष) के रूप में हुई है।

मामले में मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। खबरों के मुताबिक, ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग को मृतक के पार्थिव शरीर को घर लाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Musk on Twitter: ‘क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए?’, एलन मस्क ने पोल के जरिए पूछा

महिला की मौके पर बच्चों ने अस्पताल में तोड़ा दम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को नर्स के दोस्तों और सहकर्मियों के शोर मचाने के बाद घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस तुरंत पीड़िता के घर पहुंची थी, लेकिन पैरामेडिक्स के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद महिला की जान नहीं बचाई जा सकी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई है, इस संबंध में जानकारी के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

मूल रूप से केरल के कोट्टायम जिले के वायाकॉम की नर्स पिछले साल से नॉर्थम्प्टन के स्थानीय अस्पताल में कार्यरत थी।नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने शनिवार को कहा कि अशोक के 52 वर्षीय पति को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

तालिबानी आतंकियों ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पुलिस थाने पर कब्जा किया, कई लोगों को बंधक बनाया

होटल में काम करता है मृतका का पति

जानकारी के मुताबिक, मृतका का पति कथित तौर पर एक होटल में काम करता था और परिवार भी पिछले एक-एक साल से यूके में था। अंजू केटरिंग जनरल अस्पताल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के लिए एक नर्स के रूप में काम कर रही थी।

और पढ़िए –  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 18, 2022 10:25 AM
संबंधित खबरें