नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश, विदेश समेत इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में भी तिरंगा शान से लहराया। इंटरनेशल स्पेस सेंटर में मौजूद भारतीय मूल के राजा चारी ने कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। बता दें कि राजा चारी नासा (NASA) से संबंध रखते हैं। वे इन दिनों इंटरनेशनल स्पेस सेंटर में हैं।
On Indian Independence eve I’m reminded of Indian diaspora that I could see from @Space_Station where my immigrant father’s home town of Hyderabad shines bright. @nasa is just 1 place Indian Americans make a difference every day. Looking forward to @IndianEmbassyUS celebration pic.twitter.com/4eXWHd49q6
---विज्ञापन---— Raja Chari (@Astro_Raja) August 14, 2022
राजा चारी ने स्पेस सेंटर की एक खिड़की पर भारतीय तिरंगे को रखा और तस्वीरें क्लिक कीं। उन्होंने फोटोज को ट्विटर पर शेयर करते हुए 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीयों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने नासा सहित दुनिया भर में भारतीयों के योगदान का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष से ली गई हैदराबाद की भी तस्वीर शेयर की जहां उनके पिता का घर है।
#Tiranga 🇮🇳 in space !
Indeed Indian Diaspora is a vital link in 🇮🇳🇺🇸 partnership. Appreciate @NASA @Astro_Raja’s message #HarGharTiranga https://t.co/ORUmaTtuBa
— Taranjit Singh Sandhu (@SandhuTaranjitS) August 15, 2022
चारी ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारतीय स्वतंत्रता की पूर्व संध्या पर मुझे भारतीयों की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि मैं अंतरिक्ष से अपने पिता का घर भी देख पा रहा हूं जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चमक रहा है।” उन्होंने कहा, “सिर्फ नासा ही ऐसा स्थान है जहां भारतीय अमेरिकी भारतीय स्वतंत्रता दिवस के उत्सव का इंतजार कर रहे हैं।” उधर, चारी के संदेश का जवाब देते हुए अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने लिखा, “अंतरिक्ष में तिरंगा। राजा चारी के संदेश की सराहना करें”।
पृथ्वी के ऊपर फहराया तिरंगा, स्पेस किड्स इंडिया ने शेयर किया वीडियो
उधर, स्पेस किड्स इंडिया ने भी एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पृथ्वी की सतह से 30 किलोमीटर ऊपर तिरंगा लहराता दिख रहा है। बता दें कि स्पेस किड्स इंडिया एक एयरोस्पेस संगठन है जो देश के लिए युवा वैज्ञानिकों का निर्माण करता है। स्पेस किड्स इंडिया हाल ही में उस समय चर्चा में था जब इसरो के स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल ने करीब एक हफ्ते पहले अपनी पहली उड़ान भरी थी।
अंतरिक्ष यात्री सामंथा ने भी दी थी शुभकामनाएं
15 अगस्त से पहले इटली मूल की अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने भी यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए), नासा और अन्य अंतरराष्ट्रीय भागीदारों की ओर से भारत के लोगों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में सामंथा ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्पेस सेंटर से बधाई। भारत को आजादी के 75 साल की बधाई देते हुए खुशी हो रही है।”
Thank you @NASA, @esa, and all the partners of the International Space Station👋 @Space_Station for the wishes on #AzadiKaAmritMahotsav 🇮🇳 pic.twitter.com/2r0xuwdSQ4
— ISRO (@isro) August 13, 2022
सामंथा के इस संदेश का जवाब देते हुए इसरो ने सभी अंतरिक्ष स्टेशन भागीदारों को धन्यवाद देते हुए लिखा, “आज़ादी का अमृत महोत्सव पर शुभकामनाओं के लिए नासा, ईएसए और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के सभी भागीदारों को धन्यवाद”।