---विज्ञापन---

दुनिया

क्या शादी से पहले ही पिता बन गए थे पूर्व पीएम इमरान खान? जानें कौन हैं सीता व्हाइट जिनकी हो रही चर्चा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इमरान खान लंबे समय से रावलपिड़ी की अदियाला जेल में बंद हैं. उनकी हत्या को लेकर ब्लूचिस्तान विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि 'पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की साजिश की गई है और ये हत्या पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और आसिम मुनीर ने करवाई है.'

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 26, 2025 17:27

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इमरान खान लंबे समय से रावलपिड़ी की अदियाला जेल में बंद हैं. उनकी हत्या को लेकर ब्लूचिस्तान विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि ‘पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या की साजिश की गई है और ये हत्या पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी और आसिम मुनीर ने करवाई है.’ हालांकि अभी तक इन खबरों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.

वहीं, अब सोशल मीडिया पर इमरान खान की पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं. वहीं, हत्या की अफवाहों के बीच सीता व्हाइट नाम की महिला की खूब चर्चा हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान खान का सीता व्हाइट के साथ अफेयर था और वो शादी से पहले ही एक बच्ची के पिता बन चुके थे.

---विज्ञापन---

खबरों की मानें तो यह बात 1987-88 की है. क्रिकेट की दुनिया में मशहूर इमरान खान का सिक्का पूरी दुनिया में चला. वह इतने स्मार्ट थे कि दुनियाभर की लड़कियां उन्हें देखते ही उन पर फिदा हो जाती थीं और अपना दिल दे बैठती थीं. इस दौरान इमरान की इमेज प्लेबॉय की बन चुकी थी. इसी बीच इमरान खान एक मैच के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे जहां उनकी मुलाकात सीता व्हाइट से हुई.

सीता भी उस समय शादीशुदा थी. उनकी शादी इटलीके फोटोग्राफर फ्रेन्सेसको वेंचुरी से हुई थी. इसके बावजूद सीता और इमरान खान का अफेयर चला था, लेकिन ये अफेयर सिर्फ कुछ समय तक ही टिक सका. दोनों को आखिरी बार 1991 में एक साथ देखा गया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे.

---विज्ञापन---

खबरों के मुताबिक, सीता व्हाइट इमरान खान के साथ चल रहे इस रिश्ते में ही प्रेग्रेंट हो गई थीं. हालांकि, सीता ने अपने दावों में कहा था कि इमरान खान ने उन्हें अबॉर्शन करने की भी सलाह दी थी, क्योंकि इमरान को एक बेटा चाहिए था. उनका कहना था कि बेटी क्रिकेट नहीं खेल सकती है. लेकिन सीता ने अबॉर्शन कराने से साफ मना कर दिया था.

1992 में हुआ था सीता की बेटी का जन्म

खबरों के अनुसार, सीता ने 5 जून, 1992 को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने टायरियन खान व्हाइट रथा. कहते हैं कि उन्होंने अपनी बेटी की पहचान 3 साल तक दुनिया से छिपाकर रखी थी. यहां तक कि इमरान ने भी अपनी बायोग्राफी में अपनी जिंदगी के इस हिस्से के बारे में कोई जिक्र नहीं किया है.

कोर्ट तक गई थीं सीता

इमरान ने जब टायरियन को अपनी बेटी मानने और उसे स्वीकार करने के इंकार कर दिया था तब सीता भी किसी तरह से यह साबित करने में जुट गईं थी कि टायरियन उन्हीं की बेटी है. 1997 में सीता इस मामले को कैलिफोर्निया कोर्ट तक लेकर पहुंची थीं, लेकिन इमरान खान अदालती कार्यवाही में पेश ही नहीं हुए थे. ऐसे में कोर्ट ने टायरियन को इमरान की बेटी घोषित कर दिया था. इसके बावजूद इमरान ने कभी भी टायरियन को अपनी बेटी नहीं माना.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने की थी कितनी शादियां, लोगों के बीच खूब हो रही चर्चा

कब हुआ सीता का निधन?

इमरान खान की कथित गर्लफ्रैंड सीता व्हाइट ने 2004 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उस समय वह सिर्फ 43 साल की थीं. सीता को हार्ट अटैक आया था. दुनिया से जाने से पहले ही सीता ने टायरियन की जिम्मेदारी इमरान खान की पहली पत्नी जेमिमा को सौंप दी थी. इसके बाद जेमिमा और उनके दोनों बेटों कासिम और सुलेमान ने भी टायरियन को स्वीकार कर लिया था.

First published on: Nov 26, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.