Imran Khan Update: हमारे पिता इमरान खान जिंदा हैं या नहीं? अब डर सताने लगा है, क्योंकि डेथ सेल में कुछ तो ऐसा हुआ है, जो छिपाया जा रहा है. यह सवाल इमरान खान के दोनों बेटों कासिम और सुलेमान ने उठाया है. वहीं रावलपिंडी में सुरक्षा कारणों से धारा-144 लागू कर दी गई है. शहर की जिस आदियाला जेल इमरान खान कैद हैं, उस तक जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
#BREAKING: Section 144 imposed in Rawalpindi, Pakistan by Pak Govt. All roads to Adiala Jail sealed by Pakistani security forces. Major protest planned tomorrow by Imran Khan’s PTI to demand access to former Pak PM Imran Khan. Big showdown expected, Asim Munir under pressure. pic.twitter.com/89rcjGbBM1
---विज्ञापन---— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 1, 2025
रावलपिंडी में क्यों लगा लॉकडाउन?
आज मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. उनकी बहनों के जेल के बाहर धरने के ऐलान को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और 700 से अधिक जवानों को जेल के बाहर तैनात किया गया है. सड़कें और चेकपॉइंट्स बंद कर दिए गए हैं और पुलिस ने कई अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाए हैं. पहले की तरह इस बार भी टकराव की संभावना जताई जा रही है.
Nor are his children even allowed to send him a letter. Staggering. Tumbleweed from the international community. https://t.co/pJN8L6JaKz
---विज्ञापन---— Jemima Goldsmith (@Jemima_Khan) December 1, 2025
क्या कहना है पहली पत्नी जेमिमा का?
इमरान खान की पहली पत्नी और कासिम-सुलेमान की मां जेमिमा भी उनके समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने एक ट्वीट करके इमरान खान को लगभग एक महीने से सेना के द्वारा अज्ञातवास में रखने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा बरती जा रही खामोशी के मुद्दे को उठाया है. इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि इमरान खान से उनके बेटों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. फोन पर बात तक नहीं कराई जा रही है, जबकि कोर्ट ने परमिशन दी हुई है.
🇵🇰 IMRAN KHAN’S SON: “HE HAS A SINGLE-MINDED OBSESSION TO HELP PAKISTAN”
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) May 15, 2025
Kasim:
“Half the time we spent with him growing up, he was lecturing us on justice, rule of law, and why he got into politics.
Giving up would go against everything he stands for.
He’s not going to quit.… https://t.co/Uf5cNYbKlR pic.twitter.com/RXXl1wTwXr
इमरान के बेटों को क्या डर सता रहा?
इमरान खान की सलामती की कोई खबर नहीं मिलने से, उनके मुलाकात या बात नहीं होने से उनके दोनों बेटे कासिम और सुलेमान परेशान हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनके पिता के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई, जिसे छिपाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि है कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और सेना कुछ तो छिपा रही है. पिता के जिंदा होने या न होने, घायल होने या सुरक्षित होने का पता न चलना मेंटल टॉर्चर जैसा लगने लगा है.
Why is Imran Khan being kept in isolation? This is a severe violation of the jail rules and international human right laws for political prisoners.
— PTI Canada Official (@PTIOfficialCA) December 2, 2025
At least one family member must be allowed to meet him so we can be assured of his safety and well-being. @Noreen_KhanPK speaking… pic.twitter.com/hV4gm5NWWe
अगस्त 2023 से जेल में हैं इमरान खान
बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से, करीब 845 दिन से सेना की गिरफ्त में हैं और डेथ सेल में 6 हफ्ते से अकेले हैं. उनकी हेल्थ और सुरक्षा को लेकर सस्पेंस बरकरार है. एक महीने से परिजनों और बेटों को उनके मिलने नहीं दिया गया है. न ही फोन पर बात कराई जा रही है, इसलिए परिजन और पार्टी के सदस्य उनकी सलामती का सबूत सरकार और सेना से मांग रहे हैं, जो दिया नहीं जा रहा है, इसलिए पाकिस्तान में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.










