---विज्ञापन---

दुनिया

इमरान खान ‘जिंदा’ है या नहीं? बेटों ने भी उठाया सवाल, रावलपिंडी में धारा 144 लागू और सील किए गए रास्ते

Imran Khan: इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में छिड़ा विवाद गहराता जा रहा है. बहनों के बाद उनके दोनों बेटों ने भी सवाल उठाया है कि उनके पिता जिंदा हैं या नहीं? सरकार और पुलिस बताए, वहीं विवाद बढ़ता देखकर रावलपिंडी में और आदियाला जेल के आस-पास सुरक्षा कड़ी करके लॉकडाउन जैसे हालात बना दिए गए हैं.

Author By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Dec 2, 2025 07:23
imran khan
इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Imran Khan Update: हमारे पिता इमरान खान जिंदा हैं या नहीं? अब डर सताने लगा है, क्योंकि डेथ सेल में कुछ तो ऐसा हुआ है, जो छिपाया जा रहा है. यह सवाल इमरान खान के दोनों बेटों कासिम और सुलेमान ने उठाया है. वहीं रावलपिंडी में सुरक्षा कारणों से धारा-144 लागू कर दी गई है. शहर की जिस आदियाला जेल इमरान खान कैद हैं, उस तक जाने वाले सभी रास्ते सील कर दिए गए हैं और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.

रावलपिंडी में क्यों लगा लॉकडाउन?

आज मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. उनकी बहनों के जेल के बाहर धरने के ऐलान को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और 700 से अधिक जवानों को जेल के बाहर तैनात किया गया है. सड़कें और चेकपॉइंट्स बंद कर दिए गए हैं और पुलिस ने कई अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाए हैं. पहले की तरह इस बार भी टकराव की संभावना जताई जा रही है.

क्या कहना है पहली पत्नी जेमिमा का?

इमरान खान की पहली पत्नी और कासिम-सुलेमान की मां जेमिमा भी उनके समर्थन में आ गई हैं. उन्होंने एक ट्वीट करके इमरान खान को लगभग एक महीने से सेना के द्वारा अज्ञातवास में रखने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा बरती जा रही खामोशी के मुद्दे को उठाया है. इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि इमरान खान से उनके बेटों को मिलने नहीं दिया जा रहा है. फोन पर बात तक नहीं कराई जा रही है, जबकि कोर्ट ने परमिशन दी हुई है.

इमरान के बेटों को क्या डर सता रहा?

इमरान खान की सलामती की कोई खबर नहीं मिलने से, उनके मुलाकात या बात नहीं होने से उनके दोनों बेटे कासिम और सुलेमान परेशान हैं. उन्हें डर सता रहा है कि कहीं उनके पिता के साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई, जिसे छिपाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि है कि पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और सेना कुछ तो छिपा रही है. पिता के जिंदा होने या न होने, घायल होने या सुरक्षित होने का पता न चलना मेंटल टॉर्चर जैसा लगने लगा है.

अगस्त 2023 से जेल में हैं इमरान खान

बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से, करीब 845 दिन से सेना की गिरफ्त में हैं और डेथ सेल में 6 हफ्ते से अकेले हैं. उनकी हेल्थ और सुरक्षा को लेकर सस्पेंस बरकरार है. एक महीने से परिजनों और बेटों को उनके मिलने नहीं दिया गया है. न ही फोन पर बात कराई जा रही है, इसलिए परिजन और पार्टी के सदस्य उनकी सलामती का सबूत सरकार और सेना से मांग रहे हैं, जो दिया नहीं जा रहा है, इसलिए पाकिस्तान में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

First published on: Dec 02, 2025 06:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.