---विज्ञापन---

‘मैं कचरा खाना चाहता हूं…’, हांगकांग में रोते-चिल्लाते डस्टबिन का वीडियो वायरल; जानें मामला

World News in Hindi: हॉन्गकॉन्ग का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक डस्टबिन दिखाई दे रहा है। जो एक तरह से लोगों से बात कर रहा है। आखिर माजरा क्या है, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Dec 12, 2024 21:22
Share :
world news in hindi

World Latest News: हॉन्गकॉन्ग के एक ‘बातूनी’ डस्टबिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। डिज्नीलैंड की सड़कों पर ये डस्टबिन रोते-चिल्लाते हुए लोगों से कचरा खाने की भीख मांगता दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस दौरान डस्टबिन इधर से उधर मूव भी करता है। लोगों से कहता है कि मुझे कचरा खाना है। कूड़ेदान का यह अंदाज लोगों को आकर्षित कर रहा है। दरअसल हॉन्गकॉन्ग के लोगों को कचरा फेंकने को प्रोत्साहित करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से यह मुहिम शुरू की गई है। जब भी कोई शख्स इसमें कचरा डालता है तो डस्टबिन खुशी से ‘आह’, ‘यम-यम’ जैसी आवाज निकालता है।

यह भी पढ़ें:तेरी आख्यां का यो काजल… बांग्लादेशी यूनिवर्सिटी में लड़कियों का सपना चौधरी के गाने पर डांस, जानें मामला

---विज्ञापन---

लोग कचरा इधर-उधर न फेंकें, शहर को साफ रखा जाए, इसलिए यह मुहिम शुरू की गई है। स्थानीय प्रशासन का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। कूड़ेदान लोगों के मनोरंजन का साधन भी बन गया है। इस वीडियो को Instagram पर @luckystarry_hung नामक यूजर की ओर से पोस्ट किया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं। इस वीडियो के नीचे कैप्शन भी दिया गया है। जिसमें लिखा है कि यह बहुत जीवंत है! मुझे लगता है कि मैं इस डस्टबिन से पूरे दिन बातचीत कर सकता हूं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Luckystarry (@luckystarry_hung)

यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

वीडियो की शुरुआत में डस्टबिन कहता है कि वह कचरा खाने का इच्छुक है। क्या उसको कचरा खाने के लिए मिलेगा, क्या कचरा खत्म हो गया है? लोग इस पर शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हॉन्गकॉन्ग डिज्नीलैंड की सड़कों पर वायरल वीडियो को लेकर लोग मजेदार और रचनात्मक प्रयास जैसे कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:‘सड़कों पर गोलीबारी; खुलेआम फट रहे बम, बैंकों में लूट…’, सीरिया से लौटे पहले भारतीय ने बताई भयावह सच्चाई

एक यूजर लिखता है कि क्या इसे सिर्फ इस तरह बातचीत करने के लिए ही प्रोग्राम किया गया है या फिर कोई और शख्स माइक के जरिए इससे जुड़कर बात कर रहा है? इसे रिमोट कंट्रोल से तो ऑपरेट नहीं किया जा रहा। व्यक्तिगत तौर पर ये काफी अच्छा प्रयास है। दूसरे यूजर ने लिखा है कि सिर्फ रोने की वजह से अब मैं कचरा खरीदकर उसको दूंगा। तीसरे यूजर ने इसे शानदार कौशल प्रयास बताया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Dec 12, 2024 09:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें