Heavy Rain in Vietnam: वियतनाम में भारी बारिश ने प्रलय मचा दी है, जिसने लोगों की जान ली और देश के कई शहरों को मलबे का ढेर बना दिया. पिछले 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से कई शहरों में बाढ़ आ गई है और लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हैं. 3 दिन में 150 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिससे आई बाढ़ में बहने और दलदल में फंसने से करीब 41 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.
In Vietnam, the Phu Thien suspension bridge over the Da Nhim River in Lam Dong was swept away by flooding this morning.
Authorities had already closed the bridge as water levels surged from hydropower releases, preventing any casualties.
The loss of the bridge now forces… pic.twitter.com/G6wu5KwCQr---विज्ञापन---— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) November 20, 2025
6 राज्यों में मची है सबसे ज्यादा तबाही
वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार, तूफान कालमाएगी वियतनाम में दस्तक दे चुका है. 6 राज्यों में तबाही मची है और 50000 से ज्यादा घर बाढ़ के पानी में बह गए हैं. 60000 से ज्यादा लोग बेघर हैं और बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं. खूबसूरत समुद्री तटों के लिए पर्यटकों में मशहूर न्हा ट्रांग शहर बाढ़ के पानी में डूबा है. 10000 हेक्टेयर से ज्यादा एरिया में खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है. लोगों के पालतू पशु और मुर्गियां तक बह गईं.
कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन से नुकसान
राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार, दा लाट शहर के आस-पास भूस्खलन हुआ. कई इलाकों में अब तक 600 मिलीमीटर (लगभग 2 फीट) बारिश हो चुकी है. मिमोसा पास में भूस्खलन से सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा धंस गया है. ह्यू शहर से डाक लाक राज्य के तटीय इलाकों में जलस्तर और बढ़ सकता है. छोटी नदियों और नालों में बाढ़ आ सकती है और ढलानों पर भूस्खलन हो सकता है. हनोई रेलवे कॉर्पोरेशन ने कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं.
🇻🇳 Torrential rains have triggered severe flooding in central Vietnam, leaving at least 40 people dead
— Visegrád 24 (@visegrad24) November 20, 2025
The districts of Dien Khanh, Nha Trang, and Khanh Vinh remain submerged. Local authorities have requested military assistance, deploying more than 400 soldiers to help manage… pic.twitter.com/9qZelBhruy
नदियों के जलस्तर ने तोड़ दिया रिकॉर्ड
उप प्रधानमंत्री हो क्वोक डुंग हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने खान होआ, डाक लाक और गिया लाई राज्यों की सरकारों को निर्देश दिया है कि वे सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाएं. डाक लाक स्टेट में बा नदी का जलस्तर 1993 के रिकॉर्ड को तोड़ चुका है, जबकि खान होआ में कै नदी भी उफन रही है, जिस पर बना पुल बाढ़ के पानी में बह गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
सल्फ्यूरिक एसिड के 100 बैरल भी बहे
सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय की ओर से देशवासियों को चेतावनी दी गई है कि डाक लाक में बाढ़ से लोगों की जान के लिए संकट गहरा सकता है. क्योंकि बाढ़ का पानी एक चीनी कारखाने से सल्फ्यूरिक एसिड के 100 बैरल (कुल 20000 लीटर) बहा ले गया है, जिससे लोगों की जान को खतरा पैदा हो सकता है. जनवरी से अक्टूबर 2025 तक वियतनाम में आई प्राकृतिक आपदाओं से 279 लोग मारे गए और 2 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है.










