Harini Amarasuriya: 54 वर्षीय हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली। कोलंबो में जन्मी हरिनी अमरसूर्या का भारत से खास कनेक्शन है। वह श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री बनी हैं। उनकी इस सफलता के लिए भारत भी शुभकामनाएं दे रहा है। अमरसूर्या को राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शपथ दिलाई। नई प्रधानमंत्री का दिल्ली यूनिवर्सिटी से खास कनेक्शन है।
नेशनल पीपुल्स पावर (PNP) पार्टी की नेता हरिनी अमरसूर्या अब से श्रीलंका की प्रधानमंत्री हैं। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज की छात्रा भी रह चुकी हैं। उनको श्रीलंका में बड़ा पद मिलने पर हिंदू कॉलेज के तमाम लोग बधाईयां दे रहे हैं।
ये भी पढे़ें: चीन की 5 फिंगर पॉलिसी क्या? जिसका भारत पर पड़ेगा बुरा असर; 3 राज्य निशाने पर
कौन हैं हरिनी अमरसूर्या?
हरिनी अमरसूर्या का जन्म 6 मार्च 1970 को कोलंबो में हुआ था। वह एनपीपी की सांसद हैं और श्रीलंका की 16वीं प्रधानमंत्री बनी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह ऐसी तीसरी महिला हैं जो प्रधानमंत्री पद संभालेंगी। उनसे पहले सिरीमावो भंडारनायके और चंद्रिका कुमारतुंगा प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। अमरसूर्या को 25 साल बाद महिला प्रधानमंत्री बनया गया है।
#SriLanka – inexperience of the new leadership Dr Harini Amarasuriya who may be the next prime minister told Sky News “we don’t have the experience in making the country bankrupt for sure we will gain experience in building the country” pic.twitter.com/izHRtAi0aK
— Neville Lazarus (@nevilleskynews) September 22, 2024
क्या है भारत कनेक्शन?
हरिनी अमरसूर्या की भारत में इसलिए चर्चा हो रही है क्योंकि उन्होंने दिल्ली में अपना बहुत समय बिताया है। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वह 1990 के दशक की शुरुआत में हिंदू कॉलेज कॉलिज की छात्रा रह चुकी हैं। 1991 से 1994 तक उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन किया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया गया कि हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे कॉलेज से पढ़ी छात्रा अब एक देश की प्रधानमंत्री है, ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। उन्होंने हरिनी की सफतला में भारत में बिताए समय के योगदान की भी बात की।
New Prime Minister Of Srilanka.Dr.Harini Amarasooriya pic.twitter.com/peR2LsEEtk
— sanjeewa kumara (@skumara077) September 24, 2024
हिंदू कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन के प्रमुख रवि बर्मन ने अमरसूर्या को बधाई दी। उन्होंने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि वह नई प्रधानमंत्री के रूप में बेहतर प्रदर्शन करेंगी। इसके पहले कई मुख्यमंत्री हुए हैं, लेकिन वह हिंदू कॉलेज के पूर्व छात्र समुदाय से पहली प्रधानमंत्री हैं, यह हमारे लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है।
आपको बता दें कि अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, श्रम, उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य तथा निवेश मंत्रालय दिए गए हैं।
ये भी पढे़ें: लेबनान पर इजराइल के 1600 हमले, हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर ढेर, अबतक 558 की मौत