Haiti Violence : कैरेबियाई देश हैती बीते कुछ दिनों से सामूहिक हिंसा का सामना कर रहा है। इसी बीच यहां की राजधानी पोर्ट-अउ-प्रिंस में स्थित मुख्य जेल पर हथियारबंद गैंग की ओर से धावा बोलने की खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस जेल में करीब 4000 कैदी थे जो अब आजाद हो गए हैं। इन कैदियों में वो लोग भी शामिल थे जिनका साल 2021 में हुई राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या से संबंध था। बता दें कि अमेरिका में सबसे गरीब देश हैती में पिछले कुछ वर्षों में हिंसा की स्थिति काफी गंभीर हुई है। यहां के गैंग प्रधानमंत्री एरियल हेनरी को हटाना चाहते हैं और राजधानी के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से पर उनका ही नियंत्रण है।
HAITI
---विज्ञापन---Inmates flee after armed gangs storm Haiti’s main prison
3 Mar 2024
---विज्ञापन---Hundreds of inmates fled Haiti’s main prison after armed gangs stormed the facility in an overnight explosion of violence that engulfed much of the capital.
At least five people were dead Sunday.Nearly… pic.twitter.com/IUXfeiOKdj
— Abhay (@AstuteGaba) March 3, 2024
प्रधानमंत्री को हटाने की मांग
बीते गुरुवार को यहां हिंसा का दौर फिर तेज हुआ जब प्रधानमंत्री नैरोबी के दौरे पर गए थे। उनकी यह यात्रा हैती में केन्या की मल्टीनेशनल फोर्स को भेजने के लिए चर्चा करने को लेकर थी। गैंग के लीडर और पूर्व पुलिस अधिकारी जिमी चेरिजियर ने प्रधानमंत्री को हटाने के लिए एक कोऑर्डिनेटेड हमला करने की घोषणा की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार जिमी ने कहा कि राजधानी के सभी हथियारबंद गुट एकजुट हैं। बता दें कि हैती की राजधानी में हुई हत्या की कई घटनाओं के पीछे जिमी चेरिजियर का हाथ माना जाता है। जेल पर हमले की घटना के दौरान हुई गोलीबारी में चार पुलिस कर्मियों के मारे जाने की और पांच के घायल होने की खबर है।
Haiti
Gunfire paralyzes Haiti as powerful gang leader says he will try to detain police chief, ministers
immy Chérizier — a former elite police officer known as Barbecue who now runs a gang federation — has claimed responsibility for the latest surge in attacks.
He said the… pic.twitter.com/xeruqxLagp
— Abhay (@AstuteGaba) March 3, 2024
2016 से नहीं हुए यहां चुनाव
रिपोर्ट्स के अनुसार हैती पुलिस ने सेना से जेल को सुरक्षित रखने के लिए मदद मांगी थी, लेकिन गैंग ने शनिवार को जेल पर हमला बोल दिया था। रविवार को भी जेल के दरवाजे खुले नजर आए और अधिकारियों का नामोनिशान तक देखने को नहीं मिला। बता दें कि हैती में साल 2016 के बाद से चुनाव नहीं हुए हैं। राष्ट्रपति मोइस पर भ्रष्टाचार के कई आरोप थे और उनके इस्तीफे की मांग भी उठ रही थी लेकिन वह पद छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे। माना जाता है कि इसी वजह से उनकी हत्या हुई थी। इसके बाद तय हुआ था कि चुनाव कराए जाएंगे और 7 फरवरी तक प्रधानमंत्री हेनरी पद छोड़ देंगे। लेकिन लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।
@JoeBiden @POTUS In Haiti, 4,000 criminals were freed from prison by gang’s fighting with police.
With our open borders, these criminals can now just walk into our country and cause the same chaos they have in Haiti.
Congratulations on your march toward turning the United…
— Bill Herring (@BillHerringIII) March 3, 2024
केन्या की पुलिस करेगी मदद!
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने जनवरी में कहा था कि हैती के गैंग की ओर से की जा रही हिंसा में पिछले साल 8400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। यहां साल 2023 में हत्या और अपहरण जैसी घटनाएं साल 2022 के मुकाबले दोगुनी रही थीं। बता दें कि मोइस की हत्या के बाद से ही यहां राष्ट्रपति का पद खाली पड़ा है। उधर, हालात को देखते हुए हैती में फ्रांस के दूतावास ने राजधानी में और उसके आस-पास न जाने की सलाह दी है। लगातार बढ़ रही हिंसा से निपटने के लिए यहां केन्याई फोर्स लगाने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर दोनों देशों के बीच एक समझौता भी हुआ है। अमेरिका ने भी इसके लिए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें: उत्तरी गाजा में भूखे लोगों पर इजराइल ने ढाया कहर
ये भी पढ़ें: हमास आतंकियों का खौफ, बोलना ही भूल गई बच्ची
ये भी पढ़ें: हिमालय के 90 फीसदी हिस्से में पड़ सकता है सूखा