---विज्ञापन---

दुनिया

फिलिस्तीन को Georgia Meloni ने नहीं दी मान्यता तो इटली में शुरू हुए दंगे, कई शहरों में जमकर प्रदर्शन

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने से इनकार किया है, जिसके बाद मिलान, जेनोआ और लिवोर्नो में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन हुए। पुलिस ने सड़कों को जाम करने वाली भीड़ को तितर-बितर किया। न्यूयॉर्क में UNGA की बैठक से पहले कई पश्चिमी देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता दी थी, लेकिन इटली और यूरोपीय संघ के कुछ सदस्य देशों ने फिलिस्तीन को मान्यता नहीं दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 23, 2025 17:55
Giorgia Meloni Italy palestine
इटली की पीएम ने फिलिस्तीन को नहीं दी मान्यता तो शुरू हुए प्रदर्शन

इटली की प्रधानमंत्री Georgia Meloni ने फिलिस्तीन को मान्यता देने से इनकार कर दिया है, इसके बाद इटली में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शन मिलान, जेनोआ और लिवोर्नो जैसे प्रमुख शहरों में शुरू हुए, जहां सड़कों को जाम किया गया. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और भीड़ को तित-बितर कर दिया है.

न्यूयॉर्क में UNGA की बैठक से पहले ब्रिटेन, कनाडा और फ्रांस जैसे देशों ने फिलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में मान्यता देने की घोषणा की थी, जिसके बाद पश्चिमी देशों में बहस छोड़ जिससे इस मुद्दे पर पश्चिमी देशों में बहस छिड़ गई लेकिन इटली, यूरोपीय संघ के उन देशों में शामिल है जिन्होंने अब तक फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता नहीं दी है.

---विज्ञापन---

इजराइल के समर्थन में हैं मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी दक्षिणपंथी विचारधारा वाली Brothers of Italy पार्टी से हैं और वे इजराइल समर्थक रुख रखती हैं. इससे नाराज उनके वामपंथी राजनीतिक विरोधियों ने देश में कई जगहों पर प्रदर्शन और तोड़ फोड़ किया है.

इटली में जमकर हो रहे प्रदर्शन

मिलान में प्रदर्शनकारी भड़क गए, एक समूह ने केंद्रीय रेलवे स्टेशन पर धावा बोल दिया और प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए. प्रदर्शनकारियों द्वारा खिड़कियां तोड़ने, बम फेंके तो पुलिस अधिकारियों ने आंसू गैस और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल किया. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, एक अमेरिकी झंडे को भी आग लगा दी गई. इटली के कई यूनियन भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: PM मोदी को लेकर वामपंथियों पर क्यों भड़कीं मेलोनी? ट्रंप पर कह दी ये बड़ी बात

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिलिस्तीनी झंडे लहराए और “फिलिस्तीन को आजाद करो!” जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इटली को आज बंद कर देना चाहिए. इटली बातें तो करता है लेकिन कुछ नहीं करता. वहीं प्रदर्शन को लेकर मेलोनी ने एक्स पर लिखा, “हिंसा और विनाश का एकजुटता से कोई लेना-देना नहीं है और इससे गाजा के लोगों के जीवन में कोई बदलाव नहीं आएगा. एक सर्वे में सामने आया कि लगभग 64 प्रतिशत इटली के लोग गाजा की स्थिति को बहुत गंभीर मानते हैं, जबकि 41 प्रतिशत लोग फिलिस्तीन को राज्य को मान्यता देने के पक्ष में हैं.

First published on: Sep 23, 2025 05:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.