---विज्ञापन---

दुनिया

G7 Summit में पीएम मोदी और इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, इन मुद्दों पर चर्चा

कनाडा में G7 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मेलोनी ने कहा कि इटली और भारत एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, अन्य ग्लोबल लीडर्स से भी मुलाकात हुई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 19, 2025 09:48

पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा में हुए G7 समिट के दौरान इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात कर खुशी जताते हुए कहा कि भारत और इटली के बीच बढ़ती दोस्ती से दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने मुलाकात के बाद कहा कि इटली और भारत को एक महान मित्रता से जुड़ा बताया। इस शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं ने आपस में गर्मजोशी से हाथ मिलाया। इसके बाद मेलोनी ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा कर लिखा कि इटली और भारत, एक महान मित्रता से जुड़े हुए हैं।

पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

जियोर्जिया मेलोनी की पोस्ट पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं, पीएम जियोर्जिया मेलोनी। इटली के साथ भारत की दोस्ती और मजबूत होगी, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा होगा। दोनों नेताओं ने सस्टेनेबिलिटी, एनर्जी और इंडस्ट्री जैसे क्षेत्रों में सहयोगात्मक प्रयासों के लिए उत्साह व्यक्त किया है।

---विज्ञापन---

कई नेताओ से मिले पीएम मोदी

जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर कहा कि कनाडा आने और लोगों से जुड़ने के लिए बेहद भाग्यशाली हैं। भारत-कनाडा के रिलेशन को लेकर पीएम मोदी ने महत्वपूर्ण और जरूरी बताया। वहीं, पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस शिखर सम्मेलन में कई नोताओं से मुलाकात की। इस समिट के दौरान न्यूक्लियर एनर्जी और इंडो-पैसिफिक पर चर्चा की। पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम, दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट, दक्षिण अफ्रीका के प्रेसिडेंट और मैक्सिकन प्रेसिडेंट से भी मुलाकात की है।

ये भी पढ़ें-  PM Modi G-7 Summit: दुनियाभर के दिग्गज नेताओं से मिले पीएम मोदी, क्या-क्या हुए अहम फैसले?

First published on: Jun 18, 2025 08:07 AM

संबंधित खबरें