Iran Israel Conflict: ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद ने बड़ा दावा किया है। पूर्व राष्ट्रपति ने CNN Turk को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि तेहरान की खुफिया एजेंसी का चीफ दरअसल इजरायल का जासूस था, जिसके ऊपर इजरायल की जासूसी रोकने का जिम्मा था।
अहमदीनेजाद ने कहा कि 2021 तक ये साफ हो गया था कि ईरान की जासूसी रोकने के लिए जिम्मेदार अफसर खुद ही मोसाद का एजेंट है। उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान में बहुत ही संगठित तरीके से काम करता है। वह सीधे तौर पर जानकारियां इकट्ठा कर सकता है। जिस आदमी को इजरायली इटेंलिजेंस से पार पाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वह खुद ही मोसाद का एजेंट था।
You would think it is a joke, but it isn’t
Former Iranian President Mahmoud Ahmadinejad in an interview with @cnnturk said that Iran’s secret services had created a special unit to combat Mossad operating in Iran. However, turns out the head of this unit was himself a Mossad… pic.twitter.com/35fKhqEeTt
---विज्ञापन---— Michael Elgort (@just_whatever) September 30, 2024
ये भी पढ़ेंः फिलिस्तीन के लिए प्रतिरोध का प्रतीक कैसे बन गया कटा तरबूज? जानें इजराइल से कनेक्शन
अहमदीनेजाद ने दावा किया कि यह कोई अकेली घटना नहीं है, उन्होंने कहा कि इजरायली खुफिया गतिविधियों पर नजर रखने वाली ईरानी खुफिया टीम के 20 अन्य एजेंट भी मोसाद के लिए काम कर रहे थे।
2018 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम की जानकारी चुराई
पूर्व राष्ट्रपति ने दावा किया कि यही डबल एजेंट ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़ी अहम जानकारियां इजरायल को देते हैं। इन्हीं लोगों ने 2018 में ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े दस्तावेज चुराए थे और कई सारे ईरानी वैज्ञानिकों की भी हत्या करवा दी।
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति का ये खुलासा उस समय हुआ है, जब कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि हिज्बुल्लाह के चीफ हसन नसराल्लाह के ठिकाने की जानकारी ईरान के एक जासूस ने दी थी। इसी के बाद इजरायल ने बेरूत स्थित हिज्बुल्लाह के हेड क्वार्टर पर एयर स्ट्राइक करके नसराल्लाह को मार गिराया।
ये भी पढ़ेंः सामने आई नसरल्लाह की बेटी, पिता पर किया खुलासा; कहा- हम इजराइल को तबाह कर देंगे
मौजूदा सत्ता के आलोचक हैं पूर्व राष्ट्रपति
ईरान की मौजूदा सत्ता के घोर आलोचक अहमदीनेजाद का बयान ईरान के पूर्व इंटेलिजेंस मिनिस्टर अली यूनेसी के दावों से मेल खाता है। यूनेसी ने कहा था कि इजरायली जासूस ईरान की शीर्ष संस्थाओं में अपनी पैठ बना चुके हैं।
यूनेसी ने 2021 में दिए अपने इंटरव्यू में दावा किया था कि पिछले 10 सालों में इजरायल ने कई सरकारी डिपार्टमेंट्स में अपनी सेंध लगा दी है। ये सेंध इतनी तगड़ी है कि ईरान के शीर्ष अधिकारियों को अपनी जान की परवाह करनी चाहिए।
लेबनान में जारी है इजरायल का ऑपरेशन
अहमदीनेजाद का ये दावा उस समय आया है, जब इजरायल ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ग्राउंड ऑपरेशन के साथ इजरायल, बेरूत में एयर स्ट्राइक भी कर रहा है। 23 सितंबर के बाद से इजरायल ने लेबनान में एयर स्ट्राइक करके 1 हजार से ज्यादा लोगों को मार गिराया है। एक हफ्ते के भीतर इजरायल ने हिज्बुल्लाह के सात बड़े कमांडरों को मार गिराया है। साथ ही हमास और हिज्बुल्लाह के कई अन्य बड़े नेता भी मारे गए हैं।