---विज्ञापन---

दुनिया

Florida: बार-क्लब में एंजॉय कर रहे थे लोग, अचानक सड़क पर चलने लगीं गोलियां, 2 लोगों की मौत, 18 घायल

Florida street firing: ये खूनी संघर्ष ऐसे क्षेत्र में हुआ, जहां कई बार और क्लब हैं। उस समय एरिया में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Oct 29, 2023 17:53
Uttar Pradesh crime news 

Florida street firing: यूएस स्टेट फ्लोरिडा में गोलीबारी की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, फ्लोरिडा में दो ग्रुप्स के बीच खूनी संघर्ष हुआ। शहर की सड़क पर चलीं दनादन गोलियों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए।

कई बार और क्लब वाला एरिया

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टाम्पा के पुलिस प्रमुख ली बरकाव ने घटनास्थल पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा- अधिकारियों ने सुबह 3 बजे से ठीक पहले ताम्पा में यबोर सिटी क्षेत्र में ईस्ट 7वें एवेन्यू के 1600 ब्लॉक पर गोलीबारी का जवाब दिया।

---विज्ञापन---

बरकाव ने कहा कि ये खूनी संघर्ष ऐसे क्षेत्र में हुआ, जहां कई बार और क्लब हैं। उस समय एरिया में बड़ी संख्या में लोग देर रात मौज-मस्ती करने के लिए मौजूद थे। हालांकि पुलिस को पता नहीं चल सका है कि गोलीबारी से पहले लड़ाई में शामिल लोग किसी बार के अंदर थे या नहीं।

एक शूटर ने खुद को किया पुलिस के हवाले

बरकाव ने कहा, एक संदिग्ध ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी भी दोनों ग्रुप्स के बीच लड़ाई के कारण की जांच कर रही है। बेरकॉ ने कहा कि गोलीबारी के समय अधिकारी घटनास्थल पर थे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 29, 2023 05:47 PM

संबंधित खबरें