---विज्ञापन---

दुनिया

प्लेन में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष को बनाया निशाना, GPS किया जाम, रूस पर लगा बड़ा आरोप

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को ले जा रहे एक विमान को बल्गेरियाई हवाई क्षेत्र में जीपीएस जामिंग का निशाना बनाया गया। हालांकि इसके बाद भी यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के प्लेन की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हो गई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Sep 1, 2025 20:28
European Commission President, Ursula von der Leyen, Russia, News24, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष, उर्सुला वॉन डेर लेयेन, रूस, न्यूज़24
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष को ले जा रहे एक प्लेन को निशाना बनाए जाने की खबर सामने आ रही है। बुल्गारिया के अधिकारियों की जांच के बाद ऐसी जानकारी साझा की गई है जिसे सुनने के बाद लोगों के होश उड़ गए। अधिकारियों का दावा है कि रूस ने प्लेन का GPS जाम कर निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि इसके बाद भी यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के प्लेन की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हो गई।

एयरपोर्ट के पास टूटा जीपीएस सिग्नल

रविवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन को ले जा रहे एक विमान को बल्गेरियाई हवाई क्षेत्र में जीपीएस जामिंग का निशाना बनाया गया। घटना के समय वॉन डेर लेयेन के रूस और बेलारूस की सीमा से लगे यूरोपीय संघ के देशों के दौरे के तहत प्लोवदिव एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थीं। इस प्लेन का जीपीएस सिग्नल एयरपोर्ट के पास पहुंचते ही टूट गया। बुल्गारिया के जांच अधिकारियों ने इस घटना के पीछे रूस को बताया है। उनका कहना है कि रूस हमेशा से यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का दुश्मन रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: भारत ने अफगानिस्तान को भेजी बड़ी मदद, भूकंप ने काबुल और कुनार में मचाई तबाही

रूस के निशाने पर हैं वॉन डेर लेयेन

यूरोपीय आयोग की प्रवक्ता एरियाना पोडेस्टा ने कहा कि वॉन डेर लेयेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मास्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण की एक प्रमुख और मुखर आलोचक हैं। यही वजह से है कि वे रूस के निशाने पर हैं। रूस और उनके सहयोगी अक्सर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश करते रहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन हैं ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो? जिन्होंने कहा- रूसी तेल से ‘भारतीय ब्राह्मण’ कर रहे मुनाफाखोरी

सैटेलाइट सिग्नल से प्लेन के GPS को किया जाम

बुल्गारियाई सरकार ने इस मामले में बयान जारी किया है। बताया गया है कि सैटेलाइट सिग्नल से प्लेन के GPS को जाम कर दिया गया था। जैसे ही प्लेन प्लोवदिव हवाई अड्डे के पास पहुंचा तो GPS का सिग्नल गायब हो गया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अब यूरोपीय संघ अपना ध्यान रक्षा तैयारियों और निवेश पर केंद्रित करेगा।

First published on: Sep 01, 2025 07:45 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.