---विज्ञापन---

ब्रिटेन का सेक्स स्कैंडल क्या? जिसका Elon Musk ने किया जिक्र, पाकिस्तान से क्या कनेक्शन?

Elon Musk vs Keir Starmer on Britain Sex Scandal: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फेहरिस्त में शुमार एलन मस्क ने ब्रिटेन के सेक्स स्कैंडल का जिक्र किया। एलन मस्क के इस एक ट्वीट से न सिर्फ ब्रिटेन बल्कि पूरी दुनिया में खलबली मच गई है। आइए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है?

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Jan 9, 2025 14:01
Share :
Elon Musk vs Keir Starmer on Britain Sex Scandal

Elon Musk vs Keir Starmer on Britain Sex Scandal: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ब्रिटिश सरकार पर उंगली उठाते हुए एक बेहद सनसनीखेज खुलासा किया था। एलन मस्क ने एक्स प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट शेयर करते हुए ब्रिटेन में हो रहे मास रेप यानी पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स मामले पर सवाल पूछा। वहीं अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भी मस्क को जवाब दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है?

एलन मस्क वर्सेज कीर स्टार्मर

दरअसल एलन मस्क ने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर पर आरोप लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि स्टार्मर रेप ऑफ ब्रिटेन में शामिल थे। स्टार्मर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। मस्क ने ब्रिटिश पीएम के साथ-साथ उनकी लेबर पार्टी को भी नहीं बख्शा। वहीं एलन मस्क पर पलटवार करते हुए कीर स्टार्मर का कहना है कि कुछ लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं। उन्हें पीड़ितों में नहीं बल्कि खुद में ज्यादा दिलचस्पी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से लड़ाई होते ही खतरे में यात्रियों की जान, खोला विमान का इमरजेंसी गेट

एलन मस्क ने स्टार्मर पर लगाए गंभीर आरोप

स्टार्मर का कहना है कि 2008 से 2013 के बीच जब वो प्रॉसिक्यूशन सर्विस के डायरेक्टर थे, तभी ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया था। हालांकि एलन मस्क का कहना है कि पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग मामले में कीर स्टार्मर का भी हाथ है और ब्रिटेन के राजा चार्ल्स को चाहिए कि वो स्टार्मर को पीएम पद से बर्खास्त करके दोबारा चुनाव करवाएं।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग और रॉदरहैम स्कैंडल

पाकिस्तान ग्रूमिंग गैंग का खुलासा 2022 में हुआ था। इस दौरान कई पीड़ित महिलाओं ने आपबीती सुनाकर दुनिया को हैरान कर दिया था। इन सभी का आरोप था कि पाकिस्तान मूल के कई लोग नाबालिग लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं। उन्हें ड्रग्स, पैसे और ब्रेन वॉश की मदद से फंसाया गया और उनका सामूहिक दुष्कर्म किया गया। एलेक्स जे कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार 1997 से 2003 के बीच ब्रिटेन में 1400 से ज्यादा लड़कियां पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग का शिकार बनी थीं। वैसे इस कांड को एशियन ग्रूमिंग गैंग और रॉदरहैम स्कैंडल भी कहा जाता था। हालांकि आरोपियों में ज्यादातर पाकिस्तानी मूल के नागरिक थे, जिसके कारण एलन मस्क ने इसे पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग का नाम दे दिया।

पिछले साल उजागर हुआ मामला

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह ब्रिटेन के इतिहास का सबसे बड़ा काला सच है। यही वजह है कि पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग या रॉदरहैम स्कैंडल को लेबर पार्टी ने भी दबाने की कोशिश की। पिछले साल अक्टूबर में इंग्लैंड के ओल्डम काउंसिल ने इस मामले के दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की थी, लेकिन लेबर पार्टी के मंत्री जेस फिलिप्स ने इस मांग को ठुकरा दिया। जिसके बाद से यह मामला सुर्खियों में आ गया। कंजरवेटिव पार्टी के नेता केमी बेडनॉच का कहना है कि स्टार्मर वोट बैंक की राजनीति के कारण इस कांड पर कार्रवाई करने से बचते हैं।

यह भी पढ़ें- UAE के राष्ट्रपति से हाथ मिलाना मरियम को पड़ा भारी! वायरल फोटो पर पाकिस्तान में मचा ‘बवाल’

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Jan 09, 2025 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें