---विज्ञापन---

OMG! दुनिया का सबसे अमीर आदमी 12 बच्चों का बाप; Elon Musk के परिवार को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

Bloomberg Report on Elon Musk Childrens: एलन मस्क के एक और बच्चे के बारे में पता चला है, जिसका जन्म इसी साल हुआ था। हालांकि इस बच्चे को बारे में दुनिया को अभी तक बताया नहीं गया है, लेकिन एक रिपोर्ट में इसका जिक्र किया गया है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jun 22, 2024 08:43
Share :
Elon Musk
एलन मस्क के परिवार और बच्चों को लेकर काफी चर्चा चल रही है।

Elon Musk Father of 12 Childrens: दुनिया का सबसे अमीर आदमी, न्यूरालिंक स्पेस एक्स (Spacex) और टेस्ला कंपनी (Tesla) का मालिक एलन मस्क (Elon Musk) 12 बच्चों का बाप है। उसके एक और बच्चे के बारे में पता चला है, जो इसी साल पैदा हुआ था। इस बच्चे की मां भी एलन मस्क की न्यूरालिंक कंपनी में काम करने वाली शिवोन जिलिस है, जिसने 2021 में भी मस्क के जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।

हालांकि मस्क या जिलिस की ओर से इस बच्चे की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस बच्चे का जिक्र किया गया है। यह रिपोर्ट एलन मस्क को 12 बच्चों का पिता बनाती है। वहीं एलन मस्क के इस बच्चे के बारे में किसी को जानकारी नहीं है। 12 बच्चों में से 6 बच्चे पिछले 5 साल में हुए हैं। 3 शिवोन से और 3 म्यूजिशियन ग्रिम्स ने पैदा किए हैं। इस तरह एलन मस्क के परिवार को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:9000 फीट ऊंचाई पर जहाज में विस्फोट, भीषण आग लगने के बाद जंगल में गिरा, 113 पैसेंजर जिंदा जलकर मरे

पहला बच्चा साल 2002 में पैदा हुआ था

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क के एक बेटे को साल 2020 में म्यूजिशियन ग्रिम्स ने जन्म दिया था, जिसका नाम काफी असामान्य रखा गया। उस बच्चे के बारे में सब कुछ सीक्रेट रखा गया था, लेकिन एलन मस्क ने अपनी जीवनी में उसके बारे में लिखा था। साल 2021 में ही शिवोन से एलन मस्क के जुड़वां बच्चे हुए।

---विज्ञापन---

एलोन मस्क को लेकर कनाडा के एक लेखक जस्टिन विल्सन बताते हैं कि उनकी पिछली शादी से 6 और बच्चे हैं। उनके पहले बेटे नेवादा अलेक्जेंडर का जन्म 2002 में हुआ था, लेकिन 10 सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई थी। फिर जुड़वां बेटे जेवियर (ट्रांसजेंडर) और डेमियन हुए। इसके बाद 3 बेटे काई, सैक्सन और डेमियन हुए। ट्रांसजेंडर जेवियर ने 2022 में मस्क का नाम अपने नाम से हटा दिया और कहा कि वह अपने जैविक पिता से संबंध नहीं रखना चाहता।

यह भी पढ़ें:मंगल ग्रह पर अजीबोगरीब चीज मिली! देखकर वैज्ञानिक भी हैरान, सफेद रंग और धब्बे ही धब्बे

एलन मस्क बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जता चुके

रिपोर्ट के अनुसार, जेवियर ने नाम बदलने और नए बर्थ सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया। इसमें उसने दलील दी कि वह अपने जैविक पिता के साथ नहीं रहना चाहता। उनके साथ किसी भी तरह के, किसी भी रूप में, कोई संबंध नहीं रखना चाहता। 18 साल की होने के बाद जेवियर ने अपना सेक्स चेंज करा लिया और पुरुष से महिला बन गया। साल 2024 की शुरुआत में पैदा हुए बच्चों के बारे में ब्लूमबर्ग के लिए लिखे गए फीचर में पता चला, जिसका टाइटल था ‘एलन चाहते हैं कि उनके और बच्चे हों।

इसमें लिखा गया कि एलन मस्क खुद 12 बच्चों के पिता हैं। एक बच्चा तो इसी साल हुआ है, जबकि एलन ने एक इंटरव्यू में बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जतात हैं और कहते है कि दुनिया की जनसंख्या में गिरावट नहीं हो रही है। एक सदी पहले दुनिया में करीब 2 अरब लोग रहते थे और आज यही जनसंख्या 8 अरब से ऊपर हो गई है। साल 2100 तक वैश्विक आंकड़ा 10 अरब से अधिक का हो जाएगा। इस पर लोगों को विचार करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:खूंखार सीरियल किलर की लाश जेल में मिली; जानें कौन था और कैसे किए थे मर्डर? 99 साल की हुई सजा

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jun 22, 2024 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें