---विज्ञापन---

एलन मस्क अपनी कंपनी के कर्मचारी के जुड़वां बच्चों के हैं पिता, Elon Musk की Biography में खुलासा

Elon Musk Biography: टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क की बायोग्राफी में बड़ा खुलासा हुआ है। बायोग्राफी में कहा गया है कि न्यूरालिंक की कर्मचारी शिवॉन जिलिस के जुड़वां बच्चों के पिता एलन मस्क हैं। ये भी कहा गया है कि एलन ने सिर्फ अपना स्पर्म डोनेट किया था, उन्होंने कभी शिवॉन जिलिस को […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 17, 2023 11:53
Share :
Elon Musk Biography

Elon Musk Biography: टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क की बायोग्राफी में बड़ा खुलासा हुआ है। बायोग्राफी में कहा गया है कि न्यूरालिंक की कर्मचारी शिवॉन जिलिस के जुड़वां बच्चों के पिता एलन मस्क हैं। ये भी कहा गया है कि एलन ने सिर्फ अपना स्पर्म डोनेट किया था, उन्होंने कभी शिवॉन जिलिस को डेट नहीं किया।

बता दें कि मस्क की बायोग्राफी अमेरिका के लेखक और जर्नलिस्ट वॉल्टर इसाकसन ने लिखी है। बता दें कि वॉल्टर ने स्टीव जॉब्स, अलबर्ट आइंस्टीन, लियोनार्डो दा विंची, बेंजामिन फ्रेंकलिन की बायोग्राफी भी लिखी है। बायोग्राफी में न्यूरालिंक की अधिकारी शिवॉन जिलिस के हवाले से लिखा गया है कि मस्क चाहते हैं कि स्मार्ट लोग बच्चे पैदा करें। इसके लिए उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया।

---विज्ञापन---

अमेरिकी लेखक वॉल्टर ने 6 सितंबर को एक्स पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें एलन मस्क शिवॉन जिलिस के साथ दिख रहे थे। दोनों एक सोफे पर बैठे थे। इस दौरान शिवॉन का एक बच्चा उनकी गोद में जबकि दूसरा एलन मस्क की गोद में था।

शिवॉन जिलिस कनाडा की नागरिक हैं। उनकी मां एनआरआई हैं। मस्क के मालिकाना हक वाली ब्रेन चिप स्टार्टअप न्यूरालिंक में टॉप की अधिकारी हैं। वे इस कंपनी में 2017 से काम कर रहीं हैं।

तीन महिलाओं से मस्क के कुल 10 बच्चे

बता दें कि एलन मस्क ने दो शादियां की हैं। सबसे पहले उन्होंने कनाडा की जस्टिन विल्‍सन से साल 2000 में शादी की। विल्सन पेशे से राइटर हैं। शादी के दो साल बाद विल्सन ने 2002 में नैवेडा एलेक्जेंडर मस्क को जन्म दिया, हालांकि 10 हफ्तों बाद ही नैवेडा की मौत हो गई। फिर दोनों ने IVF के जरिए बच्चा प्लान किया। फिर 2004 में मस्क और विल्सन जुड़वां बच्चों (ग्रिफिन और जेवियर) के माता पिता बने। 2006 में फिर से विल्सन ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया। ये बच्चे भी IVF के जरिए पैदा हुए थे। साल 2008 में मस्क और विल्सन का तलाक हो गया।

विल्सन से तलाक के बाद मस्क ने एलन मस्क ने कनाडा की सिंगर ग्रिम्स से शादी की। दोनों के दो बच्चे हुए। अब मस्क के दो और बच्चे सामने आए हैं। यानी मस्क 10 बच्चों के पिता हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 17, 2023 11:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें