---विज्ञापन---

लैंड करते ही वसूल रहा अल सल्वाडोर भारतीयों से एक्स्ट्रा 1000 डॉलर, 23 अक्टूबर से लागू हुआ नियम

El Salvador charging Africa or India passengers $1,000 fee: अल साल्वाडोर के बंदरगाह प्राधिकरण ने 20 अक्टूबर को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि भारत या 50 से अधिक अफ्रीकी देशों में से किसी एक के पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले लोगों को शुल्क का भुगतान करना होगा।

Edited By : khursheed | Updated: Oct 27, 2023 19:18
Share :
लैंड करते ही वसूल रहा अल सल्वाडोर भारतीयों से एक्स्ट्रा1000 डॉलर, 23 अक्टूबर से लागू हुआ नियम

 El Salvador charging Africa or India passengers $1000 fee: मध्य अमेरिका में स्थित अल सल्वाडोर भारत और अफ्रीकी यात्रियों पर 1000 डॉलर का चार्ज लगा रहा है। इस देश ने अमेरिका जाने के लिए अल सल्वाडोर का इस्तेमाल रोकने के लिए ये अतिरिक्त चार्ज लगाने का फैसला लिया है। अल साल्वाडोर के बंदरगाह प्राधिकरण ने 20 अक्टूबर को अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि भारत या 50 से अधिक अफ्रीकी देशों में से किसी एक के पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले लोगों को शुल्क का भुगतान करना होगा।

लैंड करते है ही वसूल रहा अल सल्वाडोर भारतीयों से एक्ट्रा 1000 डॉलर

प्राधिकरण ने कहा कि इससे आने वाली धनराशि का उपयोग देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा। अल साल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले ने इस हफ्ते अन्य विषयों के अलावा अनियमित माइग्रेशन पर चर्चा करने के लिए पश्चिमी गोलार्ध मामलों के लिए अमेरिकी सहायक सचिव ब्रायन निकोल्स से मुलाकात की। सितंबर में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2023 में अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा गश्ती दल को देश भर में रिकॉर्ड 3.2 मिलियन प्रवासियों का सामना करना पड़ा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए: Viral Video: ज्वेलरी शॉप में महिला ने की सोना चोरी करने की कोशिश, दुकानदार ने कर दी जमकर धुनाई

अफ्रीका के 57 देशों के नागरिकों से लिए जाएंगे 1000 डॉलर

अफ्रीका और अन्य जगहों से कई प्रवासी मध्य अमेरिका के रास्ते अमेरिका पहुंचते हैं। वैट सहित प्रभावित देशों के यात्रियों से कुल मिलाकर $1,130 अतिरिक्त देने होंगे। बयान के अनुसार, नया शुल्क 23 अक्टूबर से प्रभावी किया गया है और देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बढ़ते उपयोग के कारण लगाया गया।

---विज्ञापन---

एयरलाइंस को भारत और अफ्रीका के 57 देशों से आने वाले यात्रियों के बारे में साल्वाडोर के अधिकारियों को प्रतिदिन सूचित करना होगा। कोलंबियाई एयरलाइन एविएंका, जो हब के सबसे बड़े उपयोगकर्ताओं में से एक है, उसने यात्रियों को सूचित करना शुरू कर दिया कि इन देशों के यात्रियों को अल साल्वाडोर के लिए उड़ान भरने से पहले अनिवार्य शुल्क का भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़िए: World Top 10 University By Subject: दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के लिए कौन है बेस्ट

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Oct 27, 2023 06:15 PM
संबंधित खबरें