Egypt Lighthouse Pharos of Alexandria salary 30 crore: मोटी सैलरी वाली आसान सी नौकरी भला कौन नहीं करना चाहेगा? हर कोई चाहता है कि उसे ऐसी नौकरी मिले जिसमें ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े और सैलरी भी अच्छी-खासी हो। ऐसा ही एक जॉब आफर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस नौकरी की सैलरी 30 करोड़ है और काम भी सिर्फ एक बटन बंद करना है। हालांकि इसके बावजूद कोई इस नौकरी को करने के लिए तैयार नहीं हो रहा है। एक महीने से दूर लोग एक रात भी यहां रुकना नहीं चाहते। आखिर इसकी क्या वजह है?
खतरनाक खूबसूरती
दरअसल दुनिया में कई रहस्यमयी जगहें मौजूद हैं। मगर आज हम आपको एक लाइटहाउस के बारे में बताने जा रहे हैं। लाइटहाउस की नक्काशी हर किसी का दिल जीत लेती है। वहीं इसके आसपास का नजारा भी जन्नत से कम नहीं है। खासकर एडवेंचर लवर्स के लिए यह बेस्ट जगह साबित हो सकती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस लाइटहाउस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
Did you know…
The first known lighthouse was the Pharos of Alexandria, Egypt, constructed between 300 and 280 B.C. and was one of the Seven Wonders of the Ancient World.We are sure a lot has changed in their construction over their years!
---विज्ञापन---Image credit Wikipedia #ligththesouth pic.twitter.com/yvITWkHWw5
— Light the South (@LighttheSouth) October 24, 2023
यह भी पढ़ें- दिल्ली में हिंदू बच्ची के जेहादी ‘रेपिस्ट’ का घर फूंका, मासूस से दरिंदगी पर गुस्साई थी भीड़
कैप्टन मोरेसिस की मौत
यह लाइटहाउस मिस्त्र के फारोस आइलैंड पर है। यहां बने एलेक्जेंड्रिया तट पर खूबसूरत लाइटहाउस मौजूद है। इसे ‘एलेक्जेंड्रिया ऑफ फोरस’ भी कहा जाता है। बता दें कि कुछ सालों पहले नाविक कैप्टन मोरेसियस फोरास के करीब एक तूफान में फंस गए थे। अंधेरे की वजह से उन्होंने अपनी नाव चट्टान की तरफ मोड़ दी। नतीजतन चट्टान से टकरा कर नाव पलट गई और कई लोगों की मौत हो गई। इस हादसे को दोबारा होने से रोकने के लिए मिस्त्र के सम्राट ने एक वास्तुकार को बुलाकर एलेक्जेंड्रिया के तट पर लाइटहाउस बनाने का आदेश दिया।
समुद्र में डूब जाता है लाइटहाउस
यह लाइटहाउस सालों से समुद्री जहाजों को खतरनाक चट्टानों से दूर रखने का काम करता है। मगर इसमें रहने वाले शख्स पर हर समय मौत का खतरा रहता है। समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरें कई बार लाइटहाउस से टकराती हैं। खासकर समुद्र में सुनामी उठने पर लाइटहाउस पूरी तरह से डूब जाता है। यही वजह है कि किसी को इस खतरनाक जगह पर एक रात भी गुजारना गंवारा नहीं है।
The Lighthouse of Alexandria was built on the island of Pharos outside the harbour of Alexandria, Egypt c. 300 – 280 BCE, during the reigns of Ptolemy I and II. With a height of over 100 metres (330 ft), the lighthouse was so impressive…https://t.co/MmYDfo0XmV
— World History Encyclopedia (@whencyclopedia) August 4, 2024
दुनिया की सबसे कठिन नौकरी
‘एलेक्जेंड्रिया ऑफ फोरस’ में नौकरी करना जान पर खेलने के बराबर है। इसे दुनिया की सबसे कठिन नौकरी कहा जाता है। यहां नौकरी करने वाले शख्स की सालाना आय 30 करोड़ रुपये है, बस शर्त यह है कि उसे यहां अकेले रहना होगा।
यह भी पढ़ें- कोलकाता कांड के आरोपी संजय रॉय के बचपन पर चौंकाने वाले खुलासे, जानें मां-बहन की बात