---विज्ञापन---

भूकंप के Video देख कांप जाएंगे; इमारतें हिलीं, दीवारों-सड़कों में दरारें; कैलिफोर्निया के 53 लाख लोगों की जान खतरे में

Earthquake Videos Viral: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीती रात फर्नडेल शहर में जोरदार भूकंप आया। इस भूकंप के झटके ओरेगन, यूरेका और सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 7 मापी गई। भूकंप के झटके ऐसे लगे कि इमारतें हिल गईं। लोगों के घरों के दरवाजे और खिड़कियां खटकने […]

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Dec 6, 2024 06:56
Share :
Earthquake California
भूकंप से कैलिफोर्निया में काफी नुकसान हुआ है।

Earthquake Videos Viral: अमेरिका के कैलिफोर्निया में बीती रात फर्नडेल शहर में जोरदार भूकंप आया। इस भूकंप के झटके ओरेगन, यूरेका और सैन फ्रांसिस्को तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 7 मापी गई। भूकंप के झटके ऐसे लगे कि इमारतें हिल गईं। लोगों के घरों के दरवाजे और खिड़कियां खटकने लगीं। घरों की दीवारों और सड़कों में दरार आ गई।

 

---विज्ञापन---

लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किए

दुकानों और शोरूम के अंदर का सामान ऊपर से नीचे गिर गया। लोग अपने बच्चों और परिजनों को लेकर घरों से बाहर दौड़े आए। भूकंप के झटकों ने कई इमारतों की नींव हिलाकर रख दी, जिससे उनके ढहने का खतरा पैदा हो गया है। लोगों ने भूकंप के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। इन वीडियो को देखकर एक बार तो किसी का भी दिल दहल जाएगा। कांप जाएंगे भूकंप के झटके देखकर।

 

एक के बाद एक कई झटके लगे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप उत्तरी कैलिफोर्निया के हम्बोल्ट काउंटी में भी महसूस किया गया। यहां के लोगों ने बताया कि एक के बाद एक करीब कई बार भूकंप के झटके लगे। 25 से ज्यादा इलाकों में भूकंप आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसारी, यूरेका के तट के पास समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें देखी गईं। इसलिए यूरेका शहर के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कह दिया गया है। क्योंकि भूकंप के फिर से आने का खतरा है।

 

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Dec 06, 2024 06:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें