Donald Trump Health Update: टैरिफ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेल्थ की खूब चर्चा हो रही है। हालांकि ट्रंप के हाथों और पैरों में सूजन का खुलासा हुआ था और व्हाइट हाउस ने इस बारे में अपडेट भी दिया था, लेकिन अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप भी पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह चीजें भूलने लगे हैं? इसकी वजह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनका एक बयान है, जिसे गलत बताया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या डिमेंशिया का शिकार हैं ट्रंप? कैनिफोर्निया के गवर्नर गैविन क्रिस्टोफर न्यूसम ने किया बड़ा दावा
प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दिए बयान से उठे सवाल
बता दें कि पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं समझता था कि रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति पुतिन से बहुत अच्छे संबंध हैं। उनके इस बयान को सुनकर लोग हैरान रह गए। इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप पर उम्र का असर हो रहा है, क्योंकि वे 80 के होने जा रहे हैं और 110 किलो वजन के साथ ओवरवेट भी हैं। पिछले सप्ताह बिना किसी सूचना के वे 7 दिन लगातार कैमरे के सामने भी नहीं आए।
नसों की इस बीमारी का शिकार हैं ट्रंप
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप नसों की बीमारी का शिकार हैं। इस बीमारी का नाम क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (Chronic Venous Insufficiency) है, जिसके कारण नसों में खून के प्रवाह में बाधा आती है। इसलिए पिछले कुछ दिन से उनके हाथों और पैरों में सूजन देखी जा रही है। सूजन के अलावा उनकी स्किन पर नीले और काले रंग के निशान भी देखे जा सकते हैं। व्हाइट हाउस की ओर से इस बारे में बताया गया कि यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। उम्र बढ़ने, बार-बार लोगों से हाथ मिलने और दिल संबंधी बीमारी से बचाव के लिए एस्पिरिन का रेगुलर सेवन करने से ऐसा हो रहा है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की ‘बीमारी’ पर बड़ा दावा, एक और तस्वीर आई सामने, क्या बोलीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव?
ट्रंप में हो सकते हैं इस बीमारी के लक्षण
अमेरिका के मनोवैज्ञानिकों और चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह का बयान दिया, उससे उनमें फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (Frontotemporal Dementia) नामक बीमारी के लक्षण हो सकते हैं, क्योंकि उनका फैमिली बैकग्राउंड डिमेंशिया के शिकार लोगों का रहा है। उनके पिता को डिमेंशिया था, जिसके चलते उन्हें अल्जाइमर हो गया था।
इस बीमारी से जूझते-जूझते साल 1991 में उनका देहांत हो गया था। ऐसे में ट्रंप भी उम्र बढ़ने के साथ इस बीमारी के लक्षण दिख सकते हैं। इस बीमारी के कारण दिमाग की काम करने की क्षमता, दिमाग के आगे के हिस्से, दिमाग के किनारों, व्यवहार, भाषा पर असर पड़ सकता है, लेकिन व्हाइट हाउस ने ट्रंप को ऐसी बीमारी होने के दावों को खारिज किया है।