TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

हाईवे पर कुत्ता दौड़ा रहा था कार; पुलिस ने ड्राइवर सीट पर फोकस किया कैमरा तो नहीं हुआ विश्वास

Dog Drive Car on Highway Owner Fined: हाईवे पर स्कोडा की एक तेज रफ्तार कार जा रही थी। स्पीड इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को डाइवर सीट पर कैमरा जूम करना पड़ा। इसके बाद पुलिस को जो दिखा वो हैरान कर देने वाला था, क्योंकि ड्राइवर सीट पर एक कुत्ता स्टेयरिंग व्हील को संभाल रहा […]

Dog Drive Car on Highway Owner Fined: हाईवे पर स्कोडा की एक तेज रफ्तार कार जा रही थी। स्पीड इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को डाइवर सीट पर कैमरा जूम करना पड़ा। इसके बाद पुलिस को जो दिखा वो हैरान कर देने वाला था, क्योंकि ड्राइवर सीट पर एक कुत्ता स्टेयरिंग व्हील को संभाल रहा था। इसके बाद पुलिस ने कार के मालिक का चालान काटा है।

इस स्पीड में थी कार

जानकारी के मुताबिक ये मामला पश्चिमी स्लोवाकिया के स्टेरुसी गांव का है। बिजनेस इनसाइडर के अनुसार कुत्ता 6.8 मील प्रति घंटे की रफ्तार से कार को चला रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब पुलिस के रडार पर कुत्ते की तस्वीर आई तो अधिकारियों को खुद पर विश्वास नहीं हुआ, जिसमें कोई इंसान नजर नहीं आ रहा था। यह भी पढ़ेंः अमेरिका में कुत्ते को लेकर ‘खूनी बदला’, पति-पत्नी संग पालतू पिटबुल की गोली मारकर हत्या

कार मालिक पर लगाया जुर्माना

उधर कार के 31 वर्षीय मालिक ने दावा किया कि गाड़ी चलाते समय कुत्ता उसकी गोद में कूद गया था, लेकिन फुटेज देखने पर पुलिस को कार के अंदर अचानक कोई और नजर नहीं आया। यातायात उल्लंघन के लिए अधिकारियों की ओर से उन पर जुर्माना लगाया गया है। हालांकि प्रेसनोट में जुर्माने की राशि बताई नहीं गई है। साथ ही इस बात का भी उल्लेख नहीं किया गया कि कुत्ता कार चलाए तो क्या सजा या जुर्माना है।

जीवन को खतरे में डाल सकते हैं जानवर

यहां तक कि गाड़ी चलाते समय एक छोटा जानवर भी आपके जीवन को खतरे में डाल सकता है। इसी तरह की स्थिति में कोलोराडो के एक व्यक्ति ने मई में ट्रैफिक स्टॉप पर अपने कुत्ते के साथ स्थानों की अदला-बदली करके अपनी कानूनी परेशानियों से बाहर निकलने की कोशिश की। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Topics:

---विज्ञापन---