---विज्ञापन---

यात्री को विमान में आया भयंकर उल्टी-दस्त, बदबू से परेशान हुए लोग, पायलट ने उठाया बड़ा कदम

Delta flight emergency landing Updates: अटलांटा से बर्सिलोना जा रही एक फ्लाइट में उस वक्त इमरजेंसी स्थिति पैदा हो गई, जब एक यात्री बीमार हो गया। उसे अचानक उल्टी-दस्त होने लगी। फ्लाइट के भीतर गंदगी और बदबू फैल गई। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आखिरकार फ्लाइट के कैप्टन को वापस एयरपोर्ट लौटना […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Mar 4, 2024 21:09
Share :
Delta flight, Flightradar24, World News, Atlanta, Barcelona
Delta flight

Delta flight emergency landing Updates: अटलांटा से बर्सिलोना जा रही एक फ्लाइट में उस वक्त इमरजेंसी स्थिति पैदा हो गई, जब एक यात्री बीमार हो गया। उसे अचानक उल्टी-दस्त होने लगी। फ्लाइट के भीतर गंदगी और बदबू फैल गई। लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आखिरकार फ्लाइट के कैप्टन को वापस एयरपोर्ट लौटना पड़ा। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराकर यात्री को अस्पताल भेजा गया।

दो घंटे की थी उड़ान

अमेरिका के अटलांटा से शुक्रवार को एक फ्लाइट ने उड़ान भरी, जो बर्सिलोना जा रही थी। पूरी यात्रा दो घंटे की थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद अचानक एक यात्री को उल्टी और दस्त शुरू हो गई। यात्री सीट से वॉशरूम की तरफ भागा, लेकिन वह कंट्रोल नहीं कर पाया। बदबू से यात्री परेशान हो गए। उन्होंने अपनी नाक बंद कर ली।

पायलट ने एटीसी से साधा संपर्क

इस पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से बात की और बताया कि प्लेन में जैविक बीमारी फैलने का खतरा है। हमारे पास एक यात्री है, जिसे डायरिया हो गया है। इसलिए वे चाहते हैं कि हम अटलांटा वापस आएं।

विमान के उतरने से पहले विमान में मौजूद फ्लाइट अटेंडेंट ने गंदगी को साफ करने का प्रयास किया। लेकिन मौजूद लोगों के अनुसार, कीटाणुनाशक स्प्रे ठीक से काम नहीं कर पाया।

Delta flight, Flightradar24, World News, Atlanta, Barcelona

emergency landing

यात्री बोले- भयानक गंध थी

एक यात्री ने बताया कि यह एक बुरा अनुभव था। फ्लाइट के गलियारे से गंदगी टपक रही थी। भयानक गंध आ रही थी। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट को अच्छी तरह से साफ किया गया।

फ्लाइटराडार24 डेटा के अनुसार, जो यात्री फ्लाइट में सवार थे, उन्हें एयरबस ए350 विमान से दूसरे जेट में ट्रांसफर किया गया। यात्रियों को आठ घंटे देरी से स्पेन पहुंचाया गया। एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें: नहीं मिली दुल्हनिया तो मंदिर से चुराया शिवलिंग, दो महीने से कर रहा था कठोर तपस्या

(https://www.losaltosresort.com)

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 05, 2023 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें