---विज्ञापन---

‘Pregnant Cars…’; इस देश में क्यों निकल आई सड़कों पर खड़ी कारों की ‘तोंद’, हैरान कर देगा वीडियो

China News in Hindi: चीन में इन दिनों झुलसा लेने वाली गर्मी पड़ रही है। इस बार पहले के बजाय ज्यादा तापमान ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। कई इलाकों में तापमान काफी अधिक है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कारें भी गर्मी के कारण एक खास दिक्कत झेल रही हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Aug 9, 2024 21:51
Share :
china

China News: चीन में इस बार इतनी गर्मी पड़ रही है कि दोपहर के समय बाहर निकलने से लोग कतरा रहे हैं। झुलसा देने वाली गर्मी के कारण इंसान ही नहीं, जानवर भी परेशान हैं। भयावह गर्मी के कारण कारों पर भी असर दिख रहा है। पिछले 70 दिन की बात करें तो चीन में 260 इलाके ऐसे सामने आए हैं, जहां पर भयानक हीटवेव दिख रही है। वहीं, गर्मी के कारण कारों के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव फिल्म फूलने लगी हैं। जिनकी तुलना लोग गर्भवती महिलाओं से कर रहे हैं। चीन में पिछले 80 दिनों से हीटवेव का प्रकोप दिख रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार 260 इलाके ऐसे हैं, जहां पर टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है।

यह भी पढ़ें:इजराइल की जेलों में फिलिस्तीनी कैदियों से जुल्म, महिला सैनिक करती थीं रेप!

---विज्ञापन---

चीन में कारों की तोंद निकलने का मामला दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसका एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। जो सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से शेयर किया जा रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियों में लोग कारों को प्रेग्नेंट बुला रहे हैं। कई कारों की फिल्म फूली नजर आ रही है। ‘Pregnant Cars’ के नाम से ऐसा वीडियो शायद ही पहले कभी सामने आया हो। कार के ऊपर लगी प्रोटेक्टिव पेंट फिल्म फूलने के बाद आप सहज ही यहां गर्मी का अंदाजा लगा सकते हैं। कारों के बोनट, खिड़कियों और पीछे डिक्की के हिस्सों में फूले गुब्बारों जैसी आकृतियां देखी जा सकती हैं। इन नजारों को देखने के बाद लोग हैरानी भी प्रकट कर रहे हैं।

चीन की नदियों में पानी का स्तर हुआ कम

बता दें कि कारों के ऊपर जो प्रोटेक्टिव फिल्म लगी होती है, उसकी तापमान सहने की क्षमता ज्यादा नहीं होती। अगर पारा अधिक हो जाए तो फिल्म फूल जाती हैं। वीडियो को लेकर लोग मजाक भी कर रहे हैं। लोग मजाक में कह रहे हैं कि चीन ही नहीं, लगता है कि जर्मनी की कारों की तोंद भी निकल आई है। वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि ये चीनी फिल्में नकली हैं, जो थोड़ी सी गर्मी भी बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। चीन में भी नकली चीजें बिकती हैं। चीन दूसरे देशों में नकली सामान बेचता है। बता दें कि अधिक गर्मी के कारण चीन में अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग बीमार हैं और यांग्त्जे नदी ( भारत में ब्रह्मपुत्र कही जाती है) में पानी का स्तर काफी कम हो चुका है। शंघाई में भी पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक है। ऐसी ही हालत अनहुई, जियांगसू और झेजियांग की है।

यह भी पढ़ें:9 साल की बेट‍ियां बनेंगी दुल्‍हन! इस मुस्‍ल‍िम देश ने आख‍िर क्‍यों बना डाला नया कानून?

यह भी पढ़ें:History: 28 हजार फीट की ऊंचाई, क्या थी पायलट की वो छोटी सी गलती? मारे गए थे 47 लोग

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Aug 09, 2024 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें