Chile forests fire 99 people died Emergency declared: चिली के जंगलों में लगी भीषण आग से बड़े पैमाने पर तबाही मची है। इससे 99 लोगों की मौत हुई है और 1600 से अधिक घर जलकर राख हो गए हैं। आग की वजह से बड़ी संख्या में लोग झुलस गए हैं। कई जगह सड़कों पर भी लोगों के शव मिले हैं। भयानक आग को देखते हुए चिली की सरकार ने आपातकाल घोषित कर दिया है। सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए संसाधनों की कमी नहीं होने देने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह चिली के जंगलों में लगी अबतक की सबसे घातक आग है।
जंगल में जिस जगह पर आग लगी है उसके पास घनी आबादी बसी हुई है। आशंका है कि अभी मृतकों की संख्या बढ़ेग सकती है। आग ने 92 जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया है। जंगल धू धूकर जल रहे हैं और उनसे भयानक लपटें और धुंआ उठ रहा है। लोगों से कहा गया है कि वे घरों से बाहर न निकलें। सबसे घातक आग वालपराइसो क्षेत्र में लगी है।
ये भी पढ़ें-WhatsApp की 3 जबरदस्त ट्रिक्स, डिलीट मैसेज रीड करने से लेकर बचाएं डाटा
वीडियो आया सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय ने वालपराइसो में स्वास्थ्य अलर्ट लगाया गया था। वैकल्पिक सर्जरी को रोककर अस्थायी फील्ड अस्पताल बनाने को कहा गया है ताकि पीड़ितों का इलाज किया जा सके। वहां की सरकार ने पढ़ाई खत्म करने वाले मेडिसिन के छात्रों को स्वास्थ्य सेवा में मदद करने के लिए रखने की बात कही है। आग के खौफनाक मंजर का एक वीडियो भी सामने आया है।
Drone footage showing the absolute devastation caused by the forest fires in Chile. So far, 51 are confirmed dead, many missing and thousands of homes have been destroyed! #ChileFires #ViñaDelMar
Just horrific!! 😭
📹 Agence France-Presse via @UlloaG_Fernando pic.twitter.com/y8bDzeYrMs
— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) February 4, 2024
ली जा रही हेलिकॉप्टर की मदद
रेस्क्यू टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं और जले हुए घरों की तलाशी ली जा रही है। चिली की मंत्री ने बताया कि इस साल तापमान ज्यादा रहा। प्रभावित क्षेत्रों में दमकल की गाड़ियां, एंबुलेंस और आपातकालीन वाहन भेजे जा रहे हैं। शहरी इलाकों में आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर और ट्रकों की मदद ली जा रही है। गर्मियों में हर साल चिली के जंगलों में आग लगती है।
ये भी पढ़ें-Weather Update: उत्तर भारत में फिर गिरेगा पारा, आज भी बरसेंगे बादल, जानें IMD का अलर्ट