---विज्ञापन---

11 साल में पास की ग्रेजुएशन; बहन ने तोड़ा भाई का रिकॉर्ड, पढ़िए एथेना एलिंग की Success Story

California Youngest Graduate Girl Athena Elling Success Story: यूएस की रहने वाली एथेना एलिंग ने 11 साल की उम्र में ग्रेजुएशन पास कर अपने ही भाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमेरिकी लड़की की सफलता की कहानी हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत है। एथेना ने लिबरल आर्ट्स में एसोसिएट्स की डिग्री हासिल की है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: May 26, 2024 16:39
Share :
Athena Elling
एथेना एलिंग। फोटो-एक्स

Athena Elling Success Story: अमेरिका में कैलिफोर्निया की रहने वाली लड़की अपनी खास उपलब्धियों के लिए चर्चा में है। एथेना एलिंगा ने सिर्फ 11 साल की उम्र में ग्रेजुएशन कंप्लीट कर अपने ही भाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उसकी ग्रेजुएशन कैप और गाउन का साइज भले ही सहपाठियों से छोटा हो, लेकिन उनके सपनों का आकार बेहद विशाल है। छोटी से उम्र में लिबरल आर्ट्स में एसोसिएट्स की डिग्री लेकर एथेना ने बता दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:13 मीटर लंबे नाखून, 25 साल से नहीं कटवाए; कौन है वो महिला? जिसने गिनीज बुक में दर्ज कराया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एथेना एलिंग ने दक्षिणी कैलिफोर्निया में स्थित इर्विन वैली कॉलेज से कामयाबी हासिल की है। वे इस कॉलेज की सबसे छोटी स्टूडेंट रही हैं। उनके भाई टाइको एलिंग के नाम ही सबसे कम उम्र में ग्रेजुएशन करने का रिकॉर्ड था। जिसे अब बहन एथेना ने अपने नाम कर लिया है। अधिकतर 19-25 उम्र में ही लोग ग्रेजुएशन कंप्लीट कर पाते हैं। लेकिन एलिंग परिवार की 11 साल की बेटी अब यूएस की सबसे यंगेस्ट ग्रेजुएट बन चुकी हैं।

100 फीसदी मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी

मां क्रिस्टीना चाऊ को अपनी बेटी एथेना एलिंग पर गर्व हैं। जो बताती हैं कि उन लोगों की मदद कम्युनिटी कॉलेज ने की। बेटी शुरू से ही होनहार रही है। जो अब लिबरल आर्ट्स में एसोसिएट्स ग्रेजुएट बन चुकी है। कॉलेज ने उनकी बेटी को हर फील्ड में बेहतर करने का मौका दिया। उनकी बेटी डिवोर्स अटॉर्नी, एलर्जिस्ट और एक्टर बनने का सपना देखती है। उनके बेटे टाइको एलिंग ने पिछले साल ऑरेंज काउंटी कम्युनिटी कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की थी। वे 12 साल के थे। यह रिकॉर्ड तोड़ने की प्रेरणा एथेना को भाई से ही मिली। एथेना बताती हैं कि कभी भी परिस्थितियों के साथ समझौता न करें। अपना 100 फीसदी दें, सफलता जरूर मिलेगी।

First published on: May 26, 2024 04:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें