US Crime: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक शख्स कार में एक कॉलगर्ल के साथ पकड़ा गया। वह कॉलगर्ल से संबंध बनाने के लिए अभी मोल-भाव कर ही रहा था कि अचानक पुलिस पहुंच गई। आरोपी की सारी प्लानिंग पर पानी फिर गया। अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई। कार की पिछली सीट पर आरोपी ने अपने 8 महीने के बच्चे को बैठाया हुआ था। पुलिस ने आरोपी को मासूम की जिंदगी खतरे में डालने और इमोरल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। 30 साल का शख्स कॉलगर्ल को शारीरिक संबंध बनाने के लिए लाया था। पोमोना पुलिस विभाग ने मामले की पुष्टि की है। आरोपी को ईस्ट होल्ट एवेन्यू से मानव तस्करी विरोधी अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है। हालांकि पुलिस ने बताया कि बच्चा स्वस्थ है।
बच्चों और परिवार सेवाओं विभाग को उसे सौंपा गया है। उसका पिता पुलिस पूछताछ में सहयोग कर रहा है। पिता ने अपनी हवस मिटाने के लिए बच्चे की जिंदगी को खतरे में डाल दिया था। बता दें कि कैलिफोर्निया में देह व्यापार और मानव तस्करी के इस साल काफी मामले सामने आ चुके हैं। जिसके कारण ऑपरेशन रिक्लेम एंड रीबिल्ड को लॉन्च किया गया है। अभी तक 539 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। कई बच्चों और लड़कियों को तस्करी से बचाया गया है। पोमोना शहर को भी इस ऑपरेशन में शामिल किया गया है।
271 महिलाओं की पहचान पुलिस ने की
इस ऑपरेशन में 95 से अधिक संघीय, राज्य और स्थानीय एजेंसियों को शामिल किया गया है। अभी तक 40 दलालों और 271 महिलाओं की पहचान पुलिस ने की है। जो देह व्यापार से जुड़ी हैं। पिछले दिनों भी होल्ट एवेन्यू में पैसे के बदल जिस्म का सौदा करने के आरोप में दो महिलाओं को दबोचा गया था। इसी इलाके में पिछले कुछ दिन में ही 12 मामले सामने आ चुके हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी के जिला अटॉर्नी जॉर्ज गैसकॉन ने बताया कि तस्करों के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की जा रही है। ऐसे मामलों में पुलिस को गवाहों की कमी खलती है। लोग अपनी सेफ्टी की चिंता में ऐसे मामलों में गवाह नहीं बनते। फिर भी पुलिस अपनी तरफ से ऐसे मामलों को रोकने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘एंटी-सेक्स’ बेड? जिन पर नींद लेंगे ओलंपिक के खिलाड़ी