Boyfriend Deadbody Saved Girlfriend Life: फिलिस्तीन के समर्थित आतंकी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में सुपरनोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमला कर दिया। इसमें आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतारा गया और कई लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। हमले के बाद इजराइली एजेंसियों ने यहां से 290 शव बरामद किए गए। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास पर हमला कर रहा है। उधर, हमास के पहले हमले में जिंदा बची एक महिला की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है।
सुपरनोवा फेस्टिवल पर हमास ने किया था हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले की एक कहानी सामने आई है। सुपरनोवा फेस्टिवल हत्याकांड में जिंदा बची एक महिला ने बताया कि वह हमास के बंदूकधारियों से बचने के लिए अपने प्रेमी समेत अन्य शवों के बीच छिप गई थी। 27 वर्षीय मॉडल नोआम मजाल बेन-डेविड ने कहा कि जब फिलिस्तीनी समूह ने समारोह पर हमला किया तो उसके बॉयफ्रेंड डेविड नेमन की गोली लगने से मौत हो गई थी।
Israeli model Noam Mazal Ben-David, 27, said she hid under her boyfriend's body in a garbage heap after the Hamas attack on a concert on October 7. Noam said she was also shot and injured in the attack.#isrealhamaswar #hamasattack pic.twitter.com/u5DQAb3pMv
— Bnz English (@BnzEnglish) November 5, 2023
---विज्ञापन---
आतंकियों ने कंटेनरों में फेंके बम
नोआम और डेविड ने पहले कार में बैठकर वहां से भागने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे। फिर वे अन्य लोगों के साथ छिपने के लिए स्किप कंटेनरों की ओर भागे। उन्होंने बताया कि हम कंटेनरों की ओर भाग रहे थे और हमलावर लगातार फायरिंग कर रहे थे। नोआम ने कहा कि वहां दो कंटेनर थे। हमास के आतंकियों ने दूसरे कंटेनर में ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद सभी लोग मर चुके थे। उनका बॉयफ्रेंड भी मारा गया था। इसलिए वे बिना किसी हलचल के घंटों तक लाशों के बीच छिपी रहीं।
Noam Mazal Ben-David (con su novio), de 27 años, se vio obligada a hacerse la muerta durante dos horas rodeada de una pila de cadáveres después de que su compañero David Neman y decenas de personas más fueran asesinados a tiros por terroristas de Hamás. pic.twitter.com/fMlkNsbN3O
— #Estrella ❤❤ (@Nosaltoque) November 6, 2023
लड़कियां चिल्ला रही थीं, हमें मत मारो
नोआम ने बताया कि जब वे कंटेनर में छिपी थीं तो बाहर मौजूद लोग अल्लाहु अकबर के नारे लगा रहे थे। इस बीच लड़कियों के चीखने और चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। लड़की चिल्लाते हुए कह रही थीं कि हमें मत मारो, हमें छोड़ दो। इस बाद पता चला कि आतंकी कई लड़कियों को अगवा करके ले गए हैं।
VÍCTIMA DEL ATAQUE DE HAMAS SOBREVIVIÓ A LA MUERTE.
"Me escondí en un contenedor debajo del cuerpo de mi novio mientras Hamas masacraba a todos". La modelo israelí Noam Mazal Ben-David, de 27 años, tuvo que fingir estar muerta durante dos horas entre cadáveres después de que… pic.twitter.com/utz8jrUhhM
— laCapiSúperGirl (@laCapiSuperGirl) November 5, 2023
नोआम ने इसे भयावह से भयावह कहा है। इसके बाद आतंकियों ने लाशों को जांचना शुरू कर दिया। नोआम ने बताया कि इस दौरान वह अपने बॉयफ्रेंड समेत अन्य की लाशों के साथ पड़ी रहीं। मरने का ड्रामा करती रहीं। जब आतंकी वहां से चले गए तो वह लाशों के बीच में से निकलकर भागने में सफल रहीं।