Switzerland Night Bar Blast: स्विट्जरलैंड में आल्पस की पहाड़ियों की तलहटी में बसे क्रांस-मोंटाना शहर के स्की रिजॉर्ट में जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें 47 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. रिजॉर्ट के ले कॉन्स्टेलेशन नामक नाइट बार में नए साल का जश्न मनाया जा रहा था, जब धमाका हुआ. अचानक हुए जोरदार धमाके के बाद बार में भयंकर आग लग गई, जिसमें करीब 115 लोग बुरी तरह झुलसे. शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है और घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं.
Around 40 dead, 115 injured after fire at bar in Crans-Montana, Switzerland following New Year's celebrations; most victims are in their teens and 20spic.twitter.com/W8TD0htCpx
---विज्ञापन---— BNO News (@BNONews) January 1, 2026
5 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा
स्विट्जरलैंड पुलिस ने जांच और सबूतों के आधार पर धमाके को बम धमाका या आतंकी हमला कहने से इनकार किया है, लेकिन देश की सरकार ने हादसे को इतिहास की बड़ी त्रासदियों में से एक बताया है और देश में 5 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. वहीं आग लगने का कारण आतिशबाजी की चिंगारी को बताया जा रहा है, जो शैंपेन के संपर्क में आने से आग बनी और फिर एक के बाद एक चीजों में आग लगती चली गई. इस तरह लकड़ी से बना नाइट बार जलकर राख हो गया
पूरा का पूरा रिजॉर्ट जलकर राख
पुलिस के अनुसार, रिजॉर्ट में इटली, फ्रांस समेत कई देशों के टूरिस्ट और लोकल लोग नए साल का जश्न मना रहे थे कि अचानक धमाका हुआ और आग लग गई. धमाका होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़े, लेकिन लकड़ी का बना रिजॉर्ट धू-धू कर जलने लगा. एयर फायर ब्रिगेड और दमकल वाहनों ने मौके पर आकर आग बुझाई, जिसके बाद अंदर फंसे लोगों को निकाला जा सका. हादसे के बाद इलाके को नो फ्लाई जोन बना दिया गया है.
Switzerland: A deadly explosion has ripped through a crowded bar in the Swiss ski resort of Crans-Montana during New Year celebrations, killing atleast 10 and injuring many others.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 1, 2026
A no-fly zone has been declared as emergency crews battling aftermath pic.twitter.com/qw9HnPf943
स्विट्जरलैंड का मशहूर टूरिस्ट प्लेस
बता दें कि क्रांस मोंटाना शहर स्विट्जरलैंड का मशहूर टूरिस्ट प्लेस है, जो हसीन वादियों के लिए पसंद किया जाता है. यहां लोग गोल्फ खेलने और स्नोबोर्डिंग के लिए आते हैं. वहीं जिस स्की रिजॉर्ट में धमाका हुआ है, वह राजधानी बर्न से 2 घंटे दूरी पर है. हालांकि गर्म और शुष्क मौसम के दौरान स्विट्जरलैंड के जंगलों में आग लगती रहती है, लेकिन इस तरह के धमाके और अग्निकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. सरकार ने स्थानीय लोगों और टूरिस्टों को सतर्क रहने को कहा है.










