---विज्ञापन---

दुनिया

बलोच आर्मी का पाक सेना पर बड़ा हमला, 50 जवानों की मौत, ISI के 9 एजेंट भी ढेर

Baloch Army attack Pakistan: बलोच आर्मी के हमले में पाकिस्तानी सेना के 50 जवान मारे गए हैं जबकि 51 जवान घायल हुए हैं। इसके अलावा आईएसआई और मिलिट्री इंटेलीजेंस के 9 एजेंस भी इस हमले में हताहत हुए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 12, 2025 11:26
Baloch Army attack Pakistan
बलोच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना पर किया हमला (Pic Credit Social Media X)

ISI agents killed Baloch attack:  बलोच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की नाक में दम कर रखा है। बलोच आर्मी बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर पिछले तीन दिन से लगातार हमले कर रही है। इन हमलों में पाकिस्तानी सेना के 50 जवान और खुफिया एजेंसियों के 9 एजेंट मारे गए हैं। इसके अलावा 51 के करीब जवान घायल हुए हैं। बलोच आर्मी ने दावा किया कि 9 जुलाई से 11 जुलाई तक पाक सेना के 84 ठिकानों पर हमला किया गया।

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बलोच आर्मी ने पाकिस्तान की मिलिट्री इंटेलीजेंस और आईएसआई के 9 एजेंटों को मार गिराया है। बलोच आर्मी ने इस ऑपरेशन को बीएएम नाम दिया है। जानकारी के अनुसार बलोच आर्मी ने 72 घंटों तक चले ऑपरेशन में कई खनिज और गैस टैंकरों को भी निशाना बनाया। इसके अलावा पाकिस्तान की सेना के 5 ड्रोन भी बलोच आर्मी ने नष्ट किए हैं। बीएलए के अनुसार उसने करीब 30 हमले पाकिस्तान की सेना पर किए। जबकि 2 हमले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों पर, 4 हमले पुलिस की चेक पोस्ट पर और 4 हमले सेना की चेकपोस्ट पर किए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Video: क्या काम करता है अमेरिका का E6B एयरक्राफ्ट? अटलांटिक महासागर में देखा गया

पाक सेना के हथियार लूटे

इतना ही नहीं बलोच लड़ाकों ने इस दौरान पाक सेना के हथियार भी लूट लिए इसमें ऑटोमैटिक मशीन गन शामिल है। बलोच आर्मी ने ये पूरा ऑपरेशन कोलवा, बेला, कच्छी और झालावान क्षेत्रों में चलाया है। बीएलए ने दावा किया है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना बलूचिस्तान की संपदा लूट रही थी। हम ऐसा नहीं होने देंगे। पाकिस्तान की फौज अब बलोच लोगों पर और अधिक अत्याचार नहीं कर पाएगी।

---विज्ञापन---

इससे पहले बीएलए ने सुहराब जिले में गिदर के एक सैन्य ठिकाने पर हुए हमलें में 18 पाक सैनिकों काी मौत हो गई थी। बता दें कि एक दिन पहले बलोच विद्रोहियों बलूचिस्तान में झोब क्षेत्र से वापस लौट रहे 9 मजदूरों को अगवा कर गोली मार दी थी। इस दौरान करीब 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः कौन हैं FBI के डिप्टी डायरेक्टर डैन बोंगिनो? जो एपस्टीन फाइल्स विवाद के बीच दे सकते हैं इस्तीफा

First published on: Jul 12, 2025 10:57 AM

संबंधित खबरें